लेटेस्ट किसान समाचार : हरियाणा प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों (farmers) से गेहूं की सरकारी खरीद (wheat procurement) का कार्य 01 अप्रैल 2021 से शुरू कर दिया गया है । ऐसे में जो किसान भाई अपनी गेहूं की फसल को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP पर बेचना चाहते है और जिन्होंने अभी तक Meri Fasal Mera Byora Portal पर अपना पंजीकरण नही करवाया है , उनको सरकार द्वारा एक मौका और दिया जा रहा है ।
जो किसान निर्धारित तिथि तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से वंचित रह गये थे, उनके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा fasal.haryana.gov.in पोर्टल को दो दिनों के लिए फिर से खोला जा रहा है, ताकि अपंजीकृत किसान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सके।
इस तारीख को फिर खुलेगा पोर्टल
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल 05 अप्रैल से 06 अप्रैल 2021 को एक बार फिर से खोला जाएगा । अत: जिन किसानों ने अभी तक पोर्टल पर अपनी फसल ब्योरा नहीं दिया है, वो इन तारीखों को अपनी फसल ब्यौरा दे सकते है।
हरियाणा किसानों के लिए फसल खरीद सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचना :
जरुरी है फसल ब्यौरा देना
यदि आप एक किसान है और अपनी फसल को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचना चाहते है, तो आपको नियमों के मुताबिक “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा ” पोर्टल पर अपनी फसल एवं जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवाना अनिवार्य है। ऐसा नही करने पर आप अपनी फसल को सरकारी रेट पर अनाज मंडी में नहीं बेच सकते।
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मंडी में फसलों को लाने के लिए मैसेज भेजा जाएगा , जिसके बाद वे निर्धारित तिथि को अपनी फसल मंडी में लाकर बेच सकते हैं। और साथ ही पोर्टल पर अपलोड डाटा के मुताबिक ही फसल राशि का भुगतान सीधा किसानों के बैंक खातों में किया जा सकेगा ।
इसे भी पढ़े : हरियाणा: MSP मूल्य पर 01 अप्रैल से फसल खरीद अन्य राज्यों के अपंजीकृत किसानों को नहीं मिलेगी एंट्री
Web Title: One more opportunity for farmers deprived of registration, My Crop My Details Portal will re-open on 5-6 April