मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: Meri Fasal Mera Byora login & payment status 2022

Jagat Pal

Google News

Follow Us

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना हरियाणा रजिस्ट्रेशन 2022 | meri fasal mera byora online registration kaise kare | Fasal Haryana Portal Agriculture and Farmers Welfare Department | Ekharid Portal Meri fasal mera byora kisan panjikaran | मेरी फसल मेरा ब्यौरा लॉगिन

मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2022 : हरियाणा राज्य सरकार (Government of Haryana) द्वारा प्रदेश के किसानों की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए 05 जुलाई 2019 को “Meri Fasal Mera Byora Portal” (fasal.haryana.gov.in) की शुरुआत की गई थी।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा शुरू किये गये इस किसान हितैषी पोर्टल के जरिये किसान अपनी रबी और खरीफ सीजन की फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है । किसानों द्वारा ई-खरीद के लिए फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किये जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को फसल बीमा कवर के जरिये प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का मुआवजा और खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाई जा सके।

यदि आप भी हरियाणा राज्य से है और आपको “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल (Haryana Meri Fasal Mera Byora) के लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी हासिल करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। इस ब्लॉग आर्टिकल में हम आपको “मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल” (fasal.haryana.gov.in) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान करने जा रहे है। इसलिए आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े जिसके बाद आप इस ऑनलाइन किसान पोर्टल का अच्छे से इस्तेमाल कर सकेंगे।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर रबी फसलों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी किसान भाई अपनी फसलों को मंडियों में बेचने एवं कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपना पंजीकरण Meri Fasal Mera Byora पोर्टल पर  करवाना अनिवार्य है।

Highlights of Meri Fasal Mera Byora Haryana 2022

योजना का नाममेरी फसल मेरा ब्यौरा
किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी
कब शुरू हुआ05 जुलाई 2019 को
विभागकिसान और कृषि किसान मंत्रालय
उद्देश्यकिसानों की समृद्धि एवं खुशहाली
लाभार्थीहरियाणा राज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://fasal.haryana.gov.in

मेरी फसल मेरा ब्यौरा का उद्देश्य क्या है ?

आइये जाने ! हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये इस पोर्टल का उद्देश्य क्या है ? Meri Fasal Mera Byora Online Portal का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित रूप से है..

  • किसान का पंजीकरण, फसल का पंजीकरण, खेत का ब्यौरा और फसल का ब्यौरा।
  • किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास। 
  • कृषि संबंधित जानकारियां समय पर उपलब्ध करना।
  • खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना।
  • फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना।
  • प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना।

जाने ! हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा के लाभ 2022

  • किसानों को Meri Fasal Mera Byora Website के ज़रिये प्राकृतिक आपदाओं से हुए फसली नुकसान का समय पर मुआवजा मिलने में मदद मिल सकेगी।
  • प्रदेश के किसानों को समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ एवं वित्तीय सहायता एक ही जगह मिल सकेगा है।
  • खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों पर मिलने वाली सब्सिडी समय पर मिल सकेगी।
  • किसान फसल की बिजाई व कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • कार्यरत वीएलई सभी किसानों की फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवाएंगे।
  • वीएलई को इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सीधे उसके खाते में भुगतान किया जाएगा।
  • इससे किसानों की फसलों की खरीद प्रक्रिया पहले से और अधिक आसान हो जाएगी।

जाने ! किसान कॉल सेंटर का नंबर क्या है ?

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता

Meri Fasal Mera Byora Portal पर Online Farmer Registrations के लिए आपको जिन-जिन डाक्यूमेंट्स की आवश्यता पड़ेगी उसकी लिस्ट आप यहाँ देख सकते है..

  • आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • कृषि भूमि के कागज़ात
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो और
  • मोबाइल नंबर

किसान पंजीकरण के लिए जरुरी दिशा-निर्देश निम्नलिखित है:

  1. आधार कार्ड संख्या 12 अंक का होना चाहिए।
  2. मोबाइल संख्या 10 अंक का होना चाहिए।
  3. फसल की सम्बन्धित जानकारी इस पंजीकृत मोबाइल संख्या पर एस.एम.एस द्वारा भेजी जाएगी।
  4. किसान निम्नलिखित दस्तावेज पंजीकरण करने के समय अपने पास रखें
    • आधार कार्ड
    • जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी /फारद की कॉपी से अपना मुरब्बा संख्या खसरा संख्या देख कर भरें |
    • फसल के नाम /किस्में /बुआई का समय
    • बैंक की पासबुक की कॉपी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

राज्य के जो भी इच्छुक किसान Meri Fasal Mera Byora Portal पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वो यहाँ नीचे दिए गये आसान स्टेप को फॉलो करें…

स्टेप -1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको विभाग की Official Website fasal.haryana.gov.in पर जाना होगा ।

jaane meri fasal mera byora online registration kaise kare

स्टेप-2. यहाँ होमपेज पर आपको पंजीकरण (क्लिक करे) का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उस पर जाए. अब आपके सामने meri fasal mera byora farmer registration का पेज खुल जाएगा, जैसा की आप यहाँ नीचे देख पा रहे है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा (हरियाणा) किसान पंजीकरण

स्टेप-3. अब किसान(काश्तकार) का प्रमाणीकरण में  “किसान (काश्तकार) पंजीकरण करने के लिये अपना मोबाइल संख्या सर्च बॉक्स में भरें। मोबाइल नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और जारी रखे पर क्लिक कर दें।

स्टेप-4. आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी भेजा गया है, उसे दर्ज करें और आगे बढ़े .

स्टेप-5. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे “भूमि का विवरण” माँगा जाएगा . जैसा की आप नीचे दिए चित्र में देख सकते है .

Enter meri fasal mera byora jamabandi land details

स्टेप-6. अब यहाँ से आप अपना जिला, तहसील, गांव/शहर का चयन करें और “जमाबंदी में मालिक का हिन्दी नाम” अथवा “मुरब्बा संख्या” की सहायता से अपनी भूमि का विवरण जोड़े.

स्टेप -7. उसके बाद अपनी फसल का विवरण , किसान विवरण में नाम-पता – बैंक खाता नंबर इत्यादि को दर्ज करें , मंडी/आढ़ती का विवरण को स्टेप by स्टेप दर्ज करें और लास्ट में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे .

इस प्रकार आपका “मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल” पर ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य सफलतापुर्वक पूरा हो जायेगा ।

Meri Fasal Mera Byora Helpline Number

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है , यदि आपको “मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल” पर किसी प्रकार की कोई समस्या या मदद की आवश्यकता है तो आप नीचे दिए नम्बरों पर सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक कॉल अथवा ईमेल करके सहायता प्राप्त कर सकते है।

  • Helpline Number –> 18001802060
  • Toll-Free Number –> 18001802117
  • eMail ID  –> mfmb-agri@hry.gov.in | hsamb.helpdesk@gmail.com

इसे भी देखें : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर यहाँ देखें

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment