मौसम अपडेट 20-21 अप्रैल 2021 : राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में धूल भरी आंधी के साथ बारिश

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Weather Forecast Today Updates: जैसा कि पूर्वानुमान किया गया था, पिछले 24 घंटों में हनुमानगढ जिले में मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश पीलीबंगा में 5.0 mm दर्ज हुई है। वर्तमान स्थिति के अनुसार पाकिस्तान के ऊपर बेहद सक्रिय बादल बन रहे है। जिससे हल्की या कम समय के लिए तेज वर्षा हो सकती है। जैसे ही दोपहर के समय तापमान बढना शुरु होगा बादलो के निर्माण की रफ्तार बढेगी जिससे धूल भरी हवा / आंधी (40-50 kmph) के साथ कही कही बारिश तथा ओलावृष्टि की प्रबल संभावना बन रही है।

Weather Forecast 21 April 07:30 PM

अगले कुछ घण्टो में बीकानेर, उत्तरी जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर,सिरसा, फतेहाबाद, फाजिल्का, मुक्तसर, भटिंडा, फिरोजपुर, फरीदकोट में तेज आंधी और गरज के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जाएगी।

कच्छ, राजकोट, पाली, राजसमंद, उदयपुर में भी गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है। रात को पाकिस्तान से आते बादलो के कारण जैसलमेर, बाड़मेर और पश्चिमी कच्छ के इलाकों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की उम्मीद है।

राजस्थान पर मौजूद बारिश के बादल रात को हरियाणा व पंजाब के इलाको में फैलकर बारिश करेगे।

मौसम अपडेट 21 अप्रैल 2021

मॉसम_अपडेट : 21 अप्रैल का मॉसम पूर्वानुमान: पहाड़ो पर भारी बारिश तो मैदानी इलाकों में आँधी / बारिश कल भी रहेगी जारी:

बीते 24 घण्टो में मॉसम उत्तर भारत मे परिवर्तनशील बना हुआ है। अनेको जगह हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। सक्रिय परिसंचरण के कारण पश्चिमी राजस्थान में तेज बारिश का तीसरा दौर शुरू हो चुका है। जो आज रात को उत्तर राजस्थान व हरियाणा के इलाकों को प्रभावित करेगा।

कल जम्मू कश्मीर व लद्दाख के इलाकों में अनेको जगह से मध्यम से भारी बारिश व बर्फबारी की प्रबल संभावना है। जम्मू संभाग में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की जाएगी।

हिमाचल का मौसम कैसा रहेगा कल

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर व शिमला में मध्यम से भारी बारिश व बर्फबारी दर्ज की जाएगी। राज्य के मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सोलन, सिरमौर में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात संभव है। इन जिलो में कुछ एक जगह भारी बारिश भी होगी।

उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा कल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बाघेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में अनेको जगह मध्यम से भारी बारिश व बर्फबारी होगी। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंह नगर में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जाएगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

पंजाब का मौसम कैसा रहेगा कल

पंजाब के पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, रूपनगर और मोहाली में मेघगर्जन और तेज़ हवाओँ के साथ फैली हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कई जगह भारी बारिश व ओलावृष्टि भी संभव है।
फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, भटिंडा, मानसा, बरनाला, फरीदकोट, मोगा, लुधियाना, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, संगरुर, पटियाला, चण्डीगढ़ में गरज-चमक व आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात संभव है। एक-दो जगह तेज़ बरसात और ओले गिरने की भी उम्मीद है।

हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा कल

हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, फतेहाबाद, सिरसा और हिसार जिले तेज़ मेघगर्जन और आँधी के साथ में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। एक-दो जगह तेज़ बौछारे और ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है। भिवानी, दादरी, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, मेवात, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में गरज व आँधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। एक-दो जगह तेज़ बौछारे गिर सकती है।

राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा कल

राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, उत्तरी व पुर्वी बीकानेर, चूरू में गरज-चमक और आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बरसात की संभावना है। एक-दो जगह तेज़ बारिश भी हो सकती है। सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, अजमेर, नागौर, जोधपुर पश्चिमी बीकानेर, पाली में अलसुबह या दोपहर बाद के घण्टो में बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी की उम्मीद है। जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बारां, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और कोटा में मॉसम ज्यादातर साफ रहेगा। हल्की बादलवाही छा सकती है साथ मे दोपहर बाद कही-कही बूंदाबांदी हो सकती है।

उत्तरप्रदेश का मौसम कैसा रहेगा कल

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में बिखरी हुई गरज और आँधी के साथ हल्की से मध्यम बरसात व कही-कही ओलावृष्टि की संभावना है। बागपत, गाज़ियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, सम्भल, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, मैनिपुरी, बंदायू, कासगंज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी में मेघगर्जन व आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश की उम्मीद है। सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और सोनभद्र में बूंदाबांदी की संभावना है। शेष जिलो में मॉसम ज्यादातर साफ या बादलवाही वाला ही रहेगा। दोपहर बाद एक्का दुक्का जगह बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

गुजरात का मौसम कैसा रहेगा कल

गुजरात,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में मॉसम ज्यादातर साफ रहेगा। दोपहर बाद आंशिक बादल छा सकते हैं। जिसके कारण एक-दो जगह बूंदाबांदी से इंकार नही कर सकते हैं। हालांकि MP व MH इन दोनों राज्यो के गढ़चिरौली, चंद्रपुर, गोंदिया, भंडारा, नागपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, शहडोल सहित छतीसगढ़ में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की उम्मीद है।

बिहार, झारखंड में बादलवाही बनी रह सकती है। एक-दो जगह हल्की बारिश की भी संभावना है।

स्त्रोत : WOB धन्यवाद


किसानों के लिए सलाह-

  • कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे हुए अनाज को ढककर व सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके।
  • यदि अपने आसपास मेघगर्जन की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे, तो पेड़ के नीचे शरण ना लें। तेज अंधड़ के समय बड़े पेड़ों के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें.
  • तेज अंधड़ से बिजली के तारों के टूटने एवं खंभों के गिरने से क्षति होने की संभावना है.
  • अंधड़ के समय दृशयता कम होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, वाहन चालक विशेष सावधानी बरतें.

मौसम विभाग कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now