सरसों भाव से किसान हुए खुशहाल, तो आमजन पर पड़ रही है महंगाई की मार

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

देश में इस बार सरसों की बढ़ती कीमतों से सरसों की खेती (Mustard cultivation) करने वाले किसान (farmer) काफी खुश नज़र आ रहे है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ सरसों के साथ-साथ सरसों तेल (Mustard Oil) की कीमतों में भी तेजी दर्ज की जा रही है, जिससे आमजन पर महंगाई की मार पड़ रही है। अबकी बार प्राइवेट बोली पर किसानों को सरसों का भाव सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP (4650 रुपये प्रति क्विंटल) से तकरीबन 2000 से 2800 रुपये अधिक मिल रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों की कृषि उपज मंडियों में सरसों का हाजिर बोली भाव वर्तमान में 6200 रुपये से लेकर 7200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच चुका है।

सरसों तेल की कीमतों में वृद्धि से आमजन पर पड़ रही महंगाई की मार

सरसों की कीमतों से किसान वर्ग काफी खुश नज़र आ रहा है वहीं दूसरी और सरसों के तेल की कीमतों में हुई वृद्धि ने महिलाओं की रसोई घर का बजट बिगाड़ दिया है। मिडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों में सरसों तेल के दाम 150 रुपये से 170 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच चुके है। जानकारी के लिए आपको बता दे की सरसों का तेल घरों में खाना बनाने के साथ-साथ दुधारू पशुओं को भी दिया जाता है।

तेल व्यापारियों के मुताबिक बीते एक सप्ताह में सरसों तेल की कीमतों में 5 से 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले वर्ष जहां इस समय सरसों तेल का रेट 90 से 105 रुपये लीटर था वहीँ इस बार थोक में सरसों तेल का भाव 150 रुपये से 170 रुपये लीटर तक बिक रहा है। 

मंडियों में नई सरसों की आवक के बावजूद सरसों और सरसों तेल की कीमतों में लगातर इजाफा हो रहा है। पहले जहां मंडियों में नई सरसों की आवक के साथ सरसों और सरसों तेल की कीमते कम होना शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार बिलकुल भी ऐसा नहीं हो रहा है।

सरसों तेल के भाव / Sarson Tel ka Bhav kya hai

कल बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे-

  • सरसों तिलहन – 7,100 – 7,200 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
  • सरसों तेल दादरी- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 2,235 -2,315 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 2,415 – 2,445 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,200 – 18,200 रुपये।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,350 रुपये।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,000 रुपये।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,020 रुपये।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 12,100 रुपये।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,800 रुपये।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,000 रुपये।

सरसों भाव Today रिपोर्ट

मंगलवार को दिल्ली तेल-तिलहन मार्केट में सरसों का हाजिर रेट 7100 से 7200 रुपये, राजस्थान की जयपुर मंडी में सरसों ₹7000 से ₹7175, रामगंज सरसों भाव ₹6500 से ₹7000, किशनगढ़ सरसों ₹6700, कोटा मंडी सरसों ₹6840, नोहर सरसों ₹6400, झालरापाटन सरसों ₹6700, बूंदी सरसों भाव ₹6590, गजसिंहपुर सरसों ₹6675, घड़साना सरसों ₹6800, सवाईमाधोपुर सरसों ₹6650, रामगंज सरसों ₹6800, भरतपुर सरसों ₹6805, निवाई में सरसों ₹6950, टोंक सरसों रेट ₹6875, हरियाणा की बरवाला मंडी में सरसों ₹6551, आदमपुर मंडी में सरसों ₹6496, ऐलनाबाद सरसों ₹6550, सिरसा ₹6470, मध्य प्रदेश की छतरपुर मंडी सरसों ₹6400, यूपी की आगरा मंडी में सरसों भाव ₹7550, कोलकाता में सरसों का अधिकतम प्राइस ₹7100 प्रति क्विंटल तक का दर्ज किया गया।

कोलकाता पोर्ट मार्केट रिपोर्ट 21 अप्रैल 2021

  • सरसों तेल, (कच्छी घानी, 10 kg) : ₹1570
  • सोया ऑइल, (रिफाइन, 10 kg) : ₹1410
  • पामोलिन, (10 kg) : ₹1310
  • पाम तेल, (रिफाइन, 10 kg) : ₹1260
  • पाम तेल, (क्रूड, 10 kg) : ₹1210
  • तिल बीज, (बिल्टी, 100 kg) : ₹7100
  • तिल केक, (केक, 100 kg) : ₹3200
  • राइस ब्रान, (रिफाइन, 10 Kg) : ₹1410
  • राइस ब्रान, (क्रूड, 10 Kg) : ₹1310
  • वनस्पति, (10 Kg) : ₹1775

Read Also : मंडी भाव 20 अप्रैल 2021: सरसों, चना, जौ, सोयाबीन सहित सभी फसलों के ताजा रेट देखें

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

1 thought on “सरसों भाव से किसान हुए खुशहाल, तो आमजन पर पड़ रही है महंगाई की मार”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now