Valentine Week ❤️ 7 to 14 Feb 2024 Full List: वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, जानिए किस दिन क्या स्पेशल होता है

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Valentine’s Days Week 2024 Full List: फरवरी महीने का हर कपल को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार होता है. क्योकि इस महीने में वैलेंटाइन डे जो आता है . वैलेंटाइन वीक पूरे 7 दिनों तक चलता है, हर दिन को एक खास दिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज 7 फरवरी को Rose day से हो चुकी है , जिसके बाद क्रमशः Propose Day, Chocolate day, Teddy day, Promise day, Hug day, Kiss day और लास्ट में आता है Valentines’ day.

Valentine Week के इस पूरे हफ्ते में कपल्स एक दूसरे को फूल, चॉकलेट आदि गिफ्ट्स देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस वैलेंटाइन वीक के हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. अगर आप भी जानना चाहते है की किस दिन का क्या महत्व होता है? तो आप बिलकुल सही जगह आये है. इस आर्टिकल में हमने Valentine Week 2024 की पूरी लिस्ट आपके साथ शेयर की है.. ताकि आपको हर दिन के बारें में जानकारी मिल जाए…

वैलेंटाइन वीक लिस्ट (Valentine Week 2024 Full List)

  • 7 फरवरी- रोज डे (Rose Day 2024)
  • 8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day 2024)
  • 9 फरवरी- चॉकलेट डे (chocolate day 2024)
  • 10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day 2024)
  • 11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day 2024)
  • 12 फरवरी- हग डे (Hug Day 2024)
  • 13 फरवरी- किस डे (Kiss Day 2024)
  • 14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024)

7 तारीख को कौन सा डे मनाया जाता है? ( 7 February 2024 को कौन सा डे है ?

happy Rose Day

7 फरवरी- रोज डे (Rose Day 2024): यह वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन होता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं. लोग इस दिन एक-दूसरे को लाल गुलाब देते हैं जो कि प्रेम का प्रतीक माना जाता है.

8 तारीख को कौन सा डे मनाया जाता है? ( 8 February 2024 को कौन सा डे है ?

happy Propose Day

8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day 2024): यह वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है. इस दिन लोग जिसे पसंद करते हैं उसे प्रपोज करते हैं और बताते है कि वह उन्हें कितना चाहते हैं. कपल्स के लिए यह दिन काफी खास होता है. क्योंकि इस दिन उन्हें एक-दूसरे की भावनाओं का पता चलता है.

9 तारीख को कौन सा डे मनाया जाता है? ( 9 February 2024 को कौन सा डे है ?

happy chocolate day

9 फरवरी- चॉकलेट डे (chocolate day 2024): इस दिन लोग अपने पार्टनर को उनकी फेवरेट चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. आजकल मार्केट में अलग-अलग डिजाइन और फ्लेवर की चॉकलेट मिलती हैं. इस दिन चॉकलेट देकर लोग अपने पार्टनर को बताते हैं कि वह उनसे कितना प्यार करते हैं.

10 तारीख को कौन सा डे मनाया जाता है? ( 10 February 2024 को कौन सा डे है ?

happy Teddy Day

10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day 2024): युवाओं के बीच टेडी डे का काफी महत्व होता है. वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही मार्केट में कई तरह के छोटेऔर बड़े टेडी मिलने लगते हैं. ऐसे में इस दिन आप भी अपने पार्टनर को कोई भी क्यूट टेडी गिफ्ट कर सकते हैं.

11 तारीख को कौन सा डे मनाया जाता है? ( 11 February 2024 को कौन सा डे है ?

happy Promise Day

11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day 2024): इस दिन लोग अपने पार्टनर से जिंदगी भर साथ रहने और प्यार करने का वादा करते हैं, जिससे लोगों के बीच रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होता है. और ये वादा ही दो दिलों को जोड़ कर रखता है.

12 तारीख को कौन सा डे मनाया जाता है? ( 12 February 2024 को कौन सा डे है ?

happy Hug Day

12 फरवरी- हग डे (Hug Day 2024): प्यार में स्पर्श भी काफी मायने रखता है. स्पर्श के जरिए भी आप पार्टनर को प्यार जता सकते हैं. कई बार बोली गई बातों से ज्यादा स्पर्श मायने रखता है. ऐसे में आप पार्टनर को झप्पी देकर भी अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं.

13 तारीख को कौन सा डे मनाया जाता है? ( 13 February 2024 को कौन सा डे है ?

happy Kiss Day

13 फरवरी- किस डे (Kiss Day 2024): प्यार में मिला पहला किस हर इंसान को याद रहता है. आप किस के जरिए भी पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं. किस प्यार की अभिव्यक्ति का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. इस दिन आप साथी के माथे को चूमकर, उसके हाथों को चूमकर या उसके होठों को चूमकर अपना प्यार जता सकते हैं.

14 तारीख को कौन सा डे मनाया जाता है? ( 14 February 2024 को कौन सा डे है ?

Happy Valentine's Day

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2024): ये दिन कपल्स के लिए काफी खास होता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताते हैं और एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं या कहीं घूमने जाते हैं. साथ ही लोग इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट्स भी देते हैं. इस दिन आप अपने पार्टनर को लंच या डिनर पर ले जा सकते हैं. या फिर उनकी पसंद की कोई डिश बनाकर उन्हें खुश कर सकते हैं. इससे पूरे साल आपके पार्टनर को ये दिन याद रहेगा.

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now