Happy New Year 2025 Wishes In Hindi: साल 2024 कुछ ही समय का मेहमान रहा है, कल रात के 12 बजने के साथ ही हमें हमेशा-हमेशा के लिए हमें अलविदा कहने जा रहा है । इसके साथ ही हम सब नये साल 2025 में प्रवेश कर जायेंगे । दुनिया में हर कोई अपने-अपने तरीक़े से नये साल 2025 का स्वागत करने को बेताब है।
ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और चाहनेवालों को नव वर्ष के इस अवसर पर यहाँ प्रकाशित इन शानदार कोट्स मैसेज के जरिये नव वर्ष की शुभकामनाएं (Happy New Year Wishes 2025) अवश्य भेजें। इस आर्टिकल में हम खास आपके लिये नये साल के सबसे बेहतरीन और दिल को छू जाने वाले चुनिंदा कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, इन संदेशों के ज़रिये आप अपने प्रियजनों को नये साल कि बधाइयाँ दें सकते है।
Happy New Year 2025 Wishes In Hindi
सूर्य संवेदना पुष्पे,
दीप्ति कारुण्यगंधने
लब्ध्वाशुभंनववर्षेऽस्मिन
कुयात्सर्वस्य मंगलम् ।।
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है,
पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह आने वाला नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो ।
!!नव वर्ष मंगलमय हो!!
अलविदा 2024 और स्वागत 2025
Happy New Year 2025
जो सभी के सुख समृद्धि एवं सफलताओ का वाहक बने ।
इसी के साथ आप सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।।
अपने हर कदम मेरे साथ रखना
अपना हाथ , मेरे हाथ पर रखना
मैं ज्यादा नहीं मांगता, आने वाले साल में
बस मेरे अपनों को , मेरे साथ रखना …
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!! Happy New Year 2025
आने वाला अंग्रेजी वर्ष 2025 आपके जीवन में खुशियां,
Happy New Year 2025
स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि लेकर आए।
सभी पर ईश्वर की कृपा एवं स्नेह सदैव बना रहे।
इस कामना के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सब इस नववर्ष में भी दीर्घायु हों शतायु हो स्वस्थ रहें, खुश रहें ऐसी ईश्वर से मेरी कामना है।
पूर्व की तरह इस वर्ष 2025 में भी आपका प्यार और बढ़कर मुझे प्राप्त होगा।
आपका आशीर्वाद और अधिक मुझे मिलेगा ऐसी में आशा करता हूं।
सभी दोस्तों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। Happy New Year 2025
स्वर्णिम बने भविष्य, जीवन हो सुगम-सफल संकल्प लेकर नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
Happy New Year 2025
सभी देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, जय भारत
कभी हम जीते, कभी वक्त हम से जीत गया
इसी खेल में, एक साल और बीत गया
समस्त देशवासियों को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।
नया साल आपके जीवन में उमंग, उल्लास व खुशियां लाये, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ।
Happy New Year 2025 Funny Message
बस कुछ घंटे और…😛😛😛
फिर हैप्पी न्यू ईयर
और
सेम टू यू का ऐसा तांडव शुरू
होगा
कि
धरती कांप जाएगी !
😜😝😨🤪 अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये भी ज़रूर देखें : नये साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं, अपनों को भेजे ये बेहतरीन बधाई संदेश | Happy New Year 2025
Sabse Achi Seva De Rahe Hai aap🥰🥰🥰🥰🥰 Main Bhaghwan se kamna karta hun ki aapko humesha khush rakhe ☺️☺️☺️☺️😊😊😊
धन्यवाद जी 🙏