किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, अपने भाई-बहन को भेजे ये स्पेशल मैसेज

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye 2023: इस बार रक्षा बंधन का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा. सबसे पहले आप सभी पाठकों को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !!

रक्षाबंधन भाई-बहिन के आपसी प्रेम, विश्वास, कर्तव्य का त्योहार है. जो की प्रति वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि (Sawan Purnima) को मनाया जाता है. इस दिन बहिन रक्षा मंत्र का जाप करते हुए अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँध कर उसकी लम्बी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती है. इसके अलावा, घर में मिठाइयां बनती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार भी देते हैं. इसके चलते खासकर भाई-बहनों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह होता है.

राखी बांधने का सही तरीका (विधि)

रक्षाबंधन के दिन बहनें भाईयों को शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधे तो ज्यादा सही रहेगा. राखी बाँधने के लिए बहनें एक थाली में रोली, चंदन, राखी, घी का दीपक, मिठाई, अक्षत, फूल आदि रख लें. इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठा दें। फिर भाई के सबसे पहले भाई के माथे पर रोली और अक्षत का टीका लगाएं और उसके बाद आरती उतारें. इसके बाद कलाई पर राखी बांधे और मिठाई से मुंह मीठा कराएं. 

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2023

Raksha Bandhan Beautiful Wishes in Hindi : वैसे तो पुरे साल भाई-बहिन के बीच मौज-मस्ती, प्यार-दुलार, नोंक-झोक चलती रहती है. लेकिन साल में एक दिन रक्षाबंधन का आता है, जिस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके लम्बी उम्र की प्रार्थना करती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता हैं.

raksha bandhan hindi wishes

रक्षा बंधन के इस पावन त्योहार पर आप अपने भाई-बहन को नीचे दिए गए स्पेशल बधाई संदेशों के जरिये राखी की हार्दिक शुभकामनाएं अवश्य भेजें. Happy Raksha Bandhan Wallpaper, images for Whatsapp, Facebook and Instagram, रक्षाबंधन HD Wallpapers, रक्षाबंधन Images Photos Picture Mobile and WhatsApp

Happy Raksha Bandhan Wallpaper

1. सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना, जीवन की खुशी है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना. रक्षा बंधन की शुभकामनाएं 2023

2. हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है, क्योकि इसमें प्यार का सागर बसा है, उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है.

3. फूल का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उमर हमें संग रहना है. Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye

4. आसमान नीला है, राखी का दिन खिला है, बहन को भाई मिला, सब का मुख खिला-खिला है.

5. चंदन का टीका, रेशम का धागा, सावन की सुगंध, बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद, बहना का प्यार, मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार !!

Happy Raksha Bandhan hd photo

6. जब भी मुसीबत पड़ेगी हम पर, हमारे हक़ की दुवाए कौन मांगेगा, जब बहन ही ना रहेगी इस दुनिया में, तो राखी कौन बांधेगा ?

7. चंदन की डोरी फूलों का हार, ऐ सावन का महीना और राखी का त्योहार, जिसमें है झलका भाई-बहन का प्यार…. Happy Rakhi

8. रंग बिरंगी राखी बाँधी फिर सूंदर सा तिलक लगाया गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया. हैप्पी राखी !!

9. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता. रक्षाबंधन की हार्धिक बधाई

10. बहन वो होती है जो मां और दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है और वो तुम हो मेरी प्यारी बहना. रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !! 

Happy Raksha Bandhan Wallpaper with Hindi Text

11. इसे समझो ना रेशम का तार भैया, मेरे राखी का मतलब है प्यार भैया, सभी भाई बहन के प्रेम भाव को समर्पित पवित्र रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

12. होली रंगीन होती है, दीवाली लाइटफुल होती है और..राखी है तो पावरफुल रिलेशनशिप होती है… हैप्पी रक्षा बंधन !!

13. दुनिया की नजरों में भाई चाहे जैसा भी हो, लेकिन बहन की नजर में वो हीरो ही होता है…Happy Raksha Bandhan 2023!!

14. अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है. Happy Raksha Bandhan

15. ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना, फूलोँ की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना। आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना। हैप्पी राखी

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment