किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

हरियाणा में शुरू हुई सरसों की सरकारी खरीद, 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं, चने व जौ की खरीद

Jagat Pal

Google News

Follow Us

चंडीगढ़ 23 मार्च 2022: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में रबी सीजन 2022-23 के लिए MSP पर सरसों (Mustard MSP in Haryana) की खरीद 21 मार्च से शुरू कर दी है एवं गेहूं, चने व जौं की खरीद 01 अप्रैल 2022 से शुरू की जायेगी ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार के निर्णय अनुसार हरियाणा में गेहूं की खरीद की अवधि 01 अप्रैल 2022 से 15 मई 2022 तक रहेगी । उन्होंने बताया कि रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान प्रदेश में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 398, चने के लिए 11, जौं के लिए 25 तथा सरसों के लिए 93 मण्डियां व खरीद केन्द्र खोले गए हैं।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा रबी फसलों के मापदण्ड रबी खरीद सीजन वर्ष 2021-22 वाले ही रखे गए है। खरीद के लिए आवश्यक सभी प्रबंध सीजन आरम्भ होने से पूर्व कर लिए जाएंगे।

कितना है गेहूं जौ चना एवं सरसों का एमएसपी

भारत सरकार द्वारा रबी सीजन 2022-23 के लिए MSP : गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015/- रूपये प्रति क्विंटल, चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5230/ रूपये प्रति क्विंटल, जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1635/- रूपये प्रति क्विंटल तथा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050/- रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

प्रदेश में गेहूं की खरीद खाद्य विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कोरपोरेशन तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी। जबकि चने की खरीद हैफड द्वारा, सरसों की खरीद हैफड व हरियाणा वेयर हाउसिंग कोरपोरेशन द्वारा तथा जौ की खरीद खाद्य विभाग , हैफड तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कोरपोरेशन द्वारा की जाएगी।

इसे भी जाने : UP Gehu Kharid: 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

सरकार नहीं खरीद पाई अब तक सरसों का एक भी दाना

हरियाणा में रबी मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए सरसों (Sarso) की सरकारी खरीद 21 मार्च से शुरू हो चुकी है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक सरकार को सरसों का एक भी दाना नसीब नहीं हुआ है। क्योंकि इस बार सरसों का हाजिर भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य जोकि 5050 रुपये प्रति क्विंटल है से कहीं अधिक है । आइये जाने ! सरसों का ताजा मंडी भाव क्या चल रहा है ?

Haryana Sarso ka bhav Today 23 March 2022

तो क्या सरसों 8000 रुपये क्विंटल हो जायेगी? जानें जानकारों का क्या कहना है

ऐलनाबाद सरसों का भाव आज 6637 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

बरवाला सरसो का रेट 6343 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

रेवाड़ी सरसों का भाव 6525 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

टोहाना सरसों का भाव 6340 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

उचाना सरसों का भाव आज 6461 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

जुलाना सरसों का भाव आज 6380 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

कालांवाली सरसों का भाव आज 6350 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

भट्टू सरसों का रेट 6595 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

नरवाना सरसों का भाव आज 6250 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

सिरसा सरसों का भाव आज 5800 से 6380 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

मंडी आदमपुर सरसों का भाव आज 6525-6622 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

हिसार सरसों का भाव आज 6400 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

बरवाला सरसों का भाव आज 6450 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

इसे भी पढ़े : राजस्थान हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की मंडियों में आज के सरसों के लाइव भाव यहाँ देखें

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment