किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

UP Gehu Kharid: 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

Jagat Pal

Google News

Follow Us

उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण 2022 । UP Gehu Kharid Online Registration eproc.up.gov.in | ई-क्रय प्रणाली पोर्टल | गेहू खरीद किसान ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

लखनऊ 20 मार्च : देश में रबी फसलों (Rabi Crops) की कटाई का काम शुरू हो चूका है। किसान (Farmers) अपनी गेहूं सरसों चना जौ मसूर इत्यादि पक्की फसल को काटने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर तैयार फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP पर खरीदी करने की तैयारी में जुटी हुई हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath के निर्देश अनुसार प्रदेश में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद (Wheat Procurement) का कार्य 1 अप्रैल से 15 जून 2022 तक किया जाएगा । इसके लिए केंद्रों पर पंजीकरण शुरू हो चूका है। राज्य सरकार की तरफ से बताया गया है कि पूरे प्रदेश में 6000 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। ज्यादा से ज्यादा क्रय केंद्र इसलिए बनाए जा रहे हैं ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण 2022 @ eproc.up.gov.in

खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर होगा पंजीयन :- विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गेहूं खरीद (UP Gehu Kharid) के लिए गुरुवार 17 मार्च से पंजीयन शुरू हो चूका है। उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी किसान अपनी गेहूं की फसल को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य (एमएसपी) पर बेचना चाहते है उन्हें रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल (https://fcs.up.gov.in/) पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिन किसानों ने खरीफ सीजन 2021-22 में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्हें दोबारा पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी।

पिछले साल रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को अपने पुराने विवरण को अपडेट करना होगा। विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे खुद से भी विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन करा सकते हैं या पास के केंद्रों पर जाकर भी यह काम करा सकते हैं।

UP गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण 2022 कैसे करे ?

ई-क्रय प्रणाली उत्तर प्रदेश 2022:- राज्य के जो भी किसान गेहूँ खरीद हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते है, वो रजिस्ट्रेशन की जानकारी स्टेप बाई स्टेप जानने के लिए आगे दिए लिंक पर क्लिक करें.. Wheat Procurement Farmer Registration Process in UP

UP गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण 2022 के आवश्यक दस्तावेज़

  • किसानों को अपनी जमीन से संबंधित जानकारी के लिए खसरा – खतौनी, खसरा संख्या और जमीन का रकबा एवं गेहूँ का रकबा आदि देना आवश्यक है ।
  • आधार कार्ड
  • अपने  खेत का राजस्व अभिलेख से संबंधित जानकारी देनी होगी ।
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने कहा कि किसानों से अपील की जाती है कि वे एक्टिव बैंक खाता ही रजिस्ट्रेशन के समय दें. एमएसपी पर गेहूं खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. ऐसे में अगर एक्टिव अकाउंट नंबर नहीं रहेगा तो किसानों को समय पर भुगतान प्राप्त करने में परेशानी होगी.

किसान पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी :-

  1. किसान पंजीकरण हेतु आवेदन करने के लिये उपरोक्त स्टेप 1. से स्टेप 5. तक पालन करना अनिवार्य है।
  2. कृपया ऑनलाईन किसान पंजीकरण करने से पूर्व “स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप” डाउनलोड करके प्रिंट कर लें एवं प्रिंट किये गये प्रारूप की जाँच करके आवश्यक सूचनायें भर लें।
  3. ऑनलाईन टोकन प्राप्त करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी स्टेप 6 में दी गयी है।
  4. किसान पंजीकरण में फसल (गेहूँ) हेतु उपयोग की जाने वाली सभी भूमियों का विवरण देना अनिवार्य है। इसके साथ गन्ना एवं अन्य फसल के रकबे को भी दर्ज करना होगा।
  5. भूमि विवरण के साथ खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं फसल (गेहूँ/गन्ना/अन्य) का रकबा (हेक्टेयर में) भरना अनिवार्य है।
  6. आधार कार्ड व राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज करें।
  7. नये किसान हेतु इसी पेज पर “नये किसान पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें” पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन दर्ज कर लें।
  8. पंजीकरण प्रपत्र के बिन्दु 02 में दी गयी सूची से अपने उस निकट सम्बन्धी (माता/पिता, पति/पत्नी. पुत्र/पुत्री, दमाद/पुत्रवधु, सगा भाई/सगी बहन) का विवरण दें, जो आपकी अनुपस्थिति में आधार प्रमाणीकरण कर क्रय केन्द्र पर गेहूँ विक्रय कर सकें। बिन्दु 02 अनिवार्य है।
  9. ऑनलाईन आवेदन दर्ज होने पर “पंजीकरण संख्या“ नोट कर लें एवं “स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट“ से ड्राफ्ट आवेदन पत्र प्रिंट कर लें।
  10. पंजीकरण ड्राफ्ट में दर्ज सभी बिन्दुओं का पुनः निरीक्षण कर लें। पंजीकरण संख्या / आधार संख्या देकर पंजीकरण ड्राफ्ट पुनः प्रिंट किया जा सकता है।
  11. आवेदन में दर्ज सभी बिन्दुओं का निरीक्षण करने के पश्चात् यदि किसी संशोधन की आवश्यकता है तो “स्टेप 2. पंजीकरण संशोधन“ से पंजीकरण संख्या / आधार संख्या देकर आवेदन में संशोधन किया जा सकता है।
  12. यदि आवेदन का निरीक्षण करने के बाद कोई त्रुटि नहीं पाई जाती है तो “स्टेप 4. पंजीकरण लॉक“ के विकल्प से पंजीकरण संख्या / आधार संख्या डालकर आवेदन लॉक कर दें। आवेदन लॉक करने के लिये भी मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 प्राप्त होगा।
  13. आवेदन लॉक हो जाने के पश्चात् उसमें कोई संशोधन किसी भी स्तर से सम्भव नहीं होगा।
  14. आवेदन लॉक हो जाने के पश्चात् “स्टेप 5. पंजीकरण फाइनल प्रिंट“ के विकल्प से आवेदन का फाइनल प्रिंट ले कर सुरक्षित रख लें।
  15. जब तक आवेदन लॉक नहीं किया जाता है, किसान पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  16. किसान पंजीकरण का सत्यापन उपजिलाधिकारी / ए0डी0एम0 / तहसीलदार लॉगिन से किया जायेगा।
  17. किसान अपना आधार संख्या, आधार कार्ड में अंकित अपना नाम, लिंग सही-सही अंकित करें। कृषक बन्धुओं को विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी यथा क्रय, भुगतान आदि मोबाइल नम्बर पर ही प्राप्त होगा।
  18. किसान अपना बैंक खाता सी0बी0एस0 युक्त बैंक शाखा में खाता खुलवाये तथा बैंक खाते को आधार से लिंक करवायें। गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में ही किया जायेगा ।
  19. किसान बन्धु कृपया अपना खाता जाँचकर यह सुनिश्चित कर लें कि जितनी मात्रा का विक्रय किया जाना है उसके सापेक्ष धनराशि किसान के खाते में ऑनलाईन व्यवस्था द्वारा अन्तरित की जा सकती हो। उदाहरण स्वरूप पी0पी0एफ0 खाता, जनधन खाता आदि बैंक खातों में एक निश्चित धनराशि से ज्यादा का अन्तरण नहीं किया जा सकता है। जब तक भुगतान प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक अपना बैंक खाता बन्द न करें।
  20. कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड ( अर्थात् बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप हो और सक्रिय होना आवश्यक है।
  21. गेहूँ विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड एवं खतौनी के छायाप्रति साथ लाये।
  22. गेहूँ विक्रय के उपरान्त केन्द्र प्रभारी से पावती पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।

गेहूं का समर्थन मूल्य 2022-23

केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2015 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. पिछले साल गेहूं की एमएसपी 1975 रुपए थी, जिसमें इस बार 40 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

UP Gehu Kharid Registration 2022 Important Link:-

Farmer Registration GuidelinesClick Here
Farmer Registration for Wheat Purchase linkClick Here
Rabi Crops MSP 2022-23 listClick Here
eMandi Rates HomeClick Here

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment