जयपुर मंडी भाव 20 अक्टूबर 2024: तेल मिलों की लिवाली घटने से शनिवार को जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 50 रुपए क्विंटल और टूट गई। इससे सरसों कच्ची घाणी तेल भी 200 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया। कोटा में सोयाबीन रिफाइंड तेल में 50 तथा बीकानेर मूंगफली तेल में 100 रुपए क्विंटल की नरमी रही। सामान्य कारोबार से अनाज, चना व दाल-दलहन, ग्वार सीड तथा चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ।
नीचे विभिन्न कृषि जिंसों की कीमतों को अलग-अलग टेबल में दर्शाया गया है:-
नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद