Mustard Weekly Report 17 June 2024: पिछले हफ्ते सोमवार को जयपुर सरसों कंडीशन का भाव 6100 रुपये पर खुला जो की शनिवार शाम को 6050 रुपये पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते के दौरान सरसों में कमजोर मांग के कारण भाव में प्रति क्विंटल -50 रूपए की गिरावट रही। खल और तेल की कमजोर मांग से सरसों की तेजी पर लगाम लगी।
- मंडियों में सिमित आवक के बाद व्यापार जगत में उत्पादन को लेकर संशय बना हुआ है।
- साल्वेंट एक्सट्रैक्टर एसोसिएशन ने सरसो उत्पादन अनुमान 121 से घटाकर 116 लाख टन किया।
- वहीं मोपा ने भी जून की आवक को देखने के बाद जुलाई में उत्पादन के आंकड़ों पर पुनर्विचार करने की बात कही है।
- खेल की कीमतों में इस सप्ताह 80-90 रुपये/क्विंटल की गिरावट आयी।
- अन्य सस्ते विकल्पों की चलते सरसो डीओसी की एक्सपोर्ट मांग कमजोर
- वहीं सरसो तेल की मांग भी ऊपरी स्तरों पर अटक रही है।
- सरसो स्टॉक अब बड़े हाथों में है इसलिए घटे भाव में बिकवाल अपना माल रोक रहे हैं, जिससे सरसो की चाल सिमित दायरे में है।
- मई महीने में सरसो तेल की मजबूत मांग और सिमित स्टॉक के चलते उम्मीद से ज्यादा तेजी देखने को मिली।
- वहीं अब अन्य तेलों के साथ सरसो तेल के बढे हुए अंतर के चलते सरसो तेल की मांग भी सुस्त पड़ी।
- आयातित तेलों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ी तो ही कच्ची घानी में 1200 के ऊपर भाव देखने को मिलेगी।
- तब तक कच्ची घानी 1140 से 1200 के बीच कारोबार करने की उम्मीद
- वहीं सरसो की तेजी में भी नाफेड अड़ंगा लगा सकता है इसलिए 150-200 से ज्यादा की तेजी फिलहाल नहीं दिखती।
डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।