राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल 2023 | Rajasthan Bhu Naksha Online Download

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Rajasthan Bhu Naksha Kaise Dekhe: राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा की जनता के लिए उनकी कृषि भूमि व घर, दुकान, प्लॉट की जमीन की जानकारी ऑनलाइन मुहैया करवाने के लिए एक ऑनलाइन भूलेख भू-नक्शा पोर्टल बनाया लांच किया गया है। इस गवर्मेट पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा (Map) ऑनलाइन राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर जाकर घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर से चेक कर सकता है।

यदि आप भी राजस्थान प्रदेश के निवासी है और अपनी जमीन का नक्शा व इससे जुडी जानकारी ऑनलाइन डाउनलोड कर देखना चाहते है तो इसके लिये आप Rajasthan Bhu Naksha की वेबसाइट पर विज़िट करें, आप इस पोर्टल पर जाकर भूमि से जुड़ी सभी निःशुल्क देख सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम राज्य के किसानों और नागरिकों की सहूलियत के लिए भू नक्शा राजस्थान पोर्टल को इस्तेमाल करने के बारे में विस्तृत जानकारी फ्री में प्रदान करने जा रहे है। अत: आप इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक अच्छे से पढ़े, इसे पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से अपनी लैंड / जमीन का ऑनलाइन नक्शा (bhunaksha Portal) देख पायेंगें।

Rajasthan Bhu Naksha Portal 2023

राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा की गई है। भू-नक्शा पोर्टल के ज़रिए राज्य का कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन से जुडी सभी प्रकार की जानकारिया जैसे जमीन में किसके नाम है, कमाण्ड है या अनकमाण्ड , खाता संख्या, कौन-कौन उसमे हिस्सेदार है, पटवारी हल्का, खसरा नक्शा एंव जमाबंदी (प्रतिलिपि) इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी आप नक्शा से पता कर सकते है।

Rajasthan Bhu Naksha 2023 Highlight

पोर्टल का नामभू-नक्शा (bhunaksha)
राज्यराजस्थान
विभागराजस्थान राजस्व विभाग द्वारा
लाभऑनलाइन जमीन का नक्शा और अन्य जानकारी लेने की सुविधा
आधिकारिक वेबसाइटbhunaksha.raj.nic.in

राजस्थान भू नक्शा के लाभ

राजस्थान भू नक्शा पोर्टल से राज्य के नागरिकों को अनेक फायदे हुए है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है –

  • राज्य के लोगों को भू नक्शा निकलने के लिए अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
  • इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
  • राज्य के लोग घर बैठे ही अपने मोबाइल/लैपटॉप से भू नक्शा भूलेख खतौनी आदि को ऑनलाइन चेक कर सकते है।
  • जमाबंदी की प्रतिलिपि निकाल सकते है।

ऐसे देखें ऑनलाइन राजस्थान भू-नक्शा

राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल की मदद से अपने जमीन का नक्शा देखने की प्रक्रिया बेहद आसान है, आप यहाँ नीचे दिये इन आसान स्टेप को फॉलो करके इसे बड़ी आसानी से ऑनलाइन घर बैठे देख सकते है… 

Step 1 – राजस्थान भू-नक्शा देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in पर जाना होगा । 

bhunaksha.raj.nic.in
bhunaksha.raj.nic.in

Step 2 – पोर्टल के होम पेज पर आपको अपने जिले , तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत और गाँव के नाम का चुनाव करना होता है। 

Step 3 – इन सभी विकल्पों का चयन करने के बाद आपके सामने आपके गॉव का भू नक्शा खुल जायेगा। यहां पर आप अपने खेत पर क्लिक करें।

Step 4 – जैसे ही आप अपने खेत के प्लाट पर क्लिक करेंगे, जानकारी के बारे में सर्च करते है तो उसके बाद उस पुरे गाँव का एक नक्शा आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा साथ आपके इलाके के पुरे खेतों की जानकारी भी।

Step 5 – भू नक्शा डाउनलोड / रिपोर्ट देखें।

Step 6 – आप चाहे तो यहाँ से अब नक़्शे की नकल (खसरा नक्शा एंव जमाबंदी (प्रतिलिपि) भी निकाल सकते है।

इस जानकारी में से आपको अपने प्लाट की जानकारी खोजनी होती है। उसके बाद आप आपने उस प्लाट का नक्शा देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है। इसके बाद इस नक़्शे की आप नक़ल भी ले सकते है।  

राजस्थान भू-नक्शा पर नक़ल पर लगने वाला शुल्क

राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल पर से अगर कोई नक़ल या जमीन की नक़ल की प्रिंट लेता है तो उसके लिए उन्हें किसी भी तरह का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नही है। इस पोर्टल सभी सुविधा राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा मुफ्त दी जाती है। 

राजस्थान के जिलों की सूची

राजस्थान के इन सभी जिलों के भू-नक्शों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है। 

अजमेर (Ajmer)जालौर (Jalor)
अलवर (Alwar)झालावाड़ (Jhalawar)
बांसवाड़ा (Banswara)झुंझुनू (Jhunjhunu)
बारां (Baran)जोधपुर (Jodhpur)
बाड़मेर (Barmer)करौली (Karauli)
भरतपुर (Bharatpur)कोटा (Kota)
भीलवाड़ा (Bhilwara)नागौर (Nagaur)
बीकानेर (Bikaner)पाली (Pali)
बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
चुरु (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर  (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)
जैसलमेर (Jaisalmer)

इसे भी जाने : सोलर पंप के लिए सरकार दे रही है 100% सब्सिडी, जाने! पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आवेदन प्रक्रिया के बारे में

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment