Gram Suraksha Yojana 2023: आज के दौर में हर व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बचत योजनाओं में निवेश कर रहा है। देश में इस समय सैकड़ों सरकारी और ग़ैर सरकारी स्कीमें चल रही है जिनमें निवेश करने से निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल रहा है, लेकिन इनमें से अधिकतर स्कीम मार्केट रिस्क पर निर्भर करती है। इसीलिए आज भी देश की एक तबका पोस्ट ऑफिस, बैंक एफडी, एलआईसी व अन्य सरकारी स्कीम में ही निवेश करना पसंद करता है, क्योंकि इनमें मार्केट में चल रही स्कीमों की तुलना में कम जोखिम होता है।
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। जो की देश के ग्रामीण इलाक़ों में निवास करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर चलाई गई है। हम जिस स्कीम की बात कर रहे है उसका नाम है “पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना” ।
पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) के तहत निवेशक को प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से हर महीने 1500 रुपये पोस्ट ऑफिस में जमा करने होंगे। इसके बाद एक निश्चित समय अवधि के बाद निवेशक को 35 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा । आइये जाने, ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी…
ग्राम सुरक्षा योजना क्या है?
भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित की जा रही “ग्राम सुरक्षा योजना” (Gram Suraksha Yojana) देश की ग्रामीण आबादी को ध्यान में रखकर चलाई जा रही एक छोटी निवेश योजना है। इस योजना का लाभ देश के वो सभी नागरिक उठा सकते है जिनकी उम्र 19 से 55 साल के बीच हैं।
इस स्कीम के ज़रिए लाभार्थी को हर रोज एक निश्चित अवधि तक 50 रुपये जमा (यानी महीने के 1500 रुपये) करने होंगे। और निवेशक की आयु जब 80 वर्ष की हो जाएगी तो उसे एकमुश्त 35 लाख रुपये तक की धनराशि दी जाएगी ।
इस योजना के माध्यम से निवेश करने वाले व्यक्ति की 80 वर्ष की आयु होने पर बोनस के साथ-साथ एक उचित राशि भी प्रदान की जाती हैं। यदि निवेशक व्यक्ति की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो बोनस के साथ पूरी रकम उसके नॉमिनी को मिल जाती है।
Gram Suraksha Yojana (RPLI) के लाभ व विशेषताएं
- ग्राम सुरक्षा योजना के तहत आप अन्य स्कीमों से ज्यादा रिटर्न पा सकेंगे।
- निवेशक क़िस्त के भुगतान का विकल्प अपनी सहूलियत के मुताबिक़ चुन सकता है जैसे:- मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर ।
- योजना के तहत निवेशक 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है।
- यदि कोई 19 वर्ष का व्यक्ति 10 लाख रुपये की राशि की पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करता है तो उसे 55 वर्षों की आयु पूरी करने तक के लिए हर महीने 1515 रुपये के प्रीमियम का भुगतान हर महीने करना होगा।
- निवेशक द्वारा इस योजना के तहत 55 वर्षों तक निवेश करने पर 31.60 लाख रुपये की धनराशि मैच्योरिटी अवधि पूरी करने पर प्रदान की जाएगी।
- 58 साल तक निवेश करने पर 33.40 लाख रुपये की धनराशि मैच्योरिटी अवधि पूरी करने पर प्राप्त होगी।
- 60 वर्षों तक योजना में निवेश करने पर 34.60 लाख रुपये की धनराशि मैच्योरिटी अवधि पूरी करने पर प्राप्त होगी।
- निवेश करने वाले व्यक्ति के 80 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर ये धनराशि उसे प्रदान कर दी जाती है। इस बीच यदि निवेशक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ये रकम उसके नॉमिनी को दे दी जाती है।
- योजना के तहत आप स्कीम लेने के 3 वर्ष बाद इस स्कीम को सरेंडर भी कर सकते हैं लेकिन यदि आप 3 साल बाद इस योजना में सरेंडर करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको इसका कोई भी लाभ नहीं प्राप्त होगा।
- पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद आप लोन भी ले सकते है।
- पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी प्राप्त करते हैं।
कौन कर सकता है योजना में निवेश ?
- ग्राम सुरक्षा योजना में भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
इसे भी पढ़े : Kisan Vikas Patra: सरकार ने बढ़ाई किसान विकास पत्र की ब्याज दरें, जाने अब कितनी हुई !