किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

किसान अलर्ट: किसान क्रेडिट कार्ड का लोन 31 मार्च तक कर दे चुकता, वरना देना होगा अधिक ब्याज

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान समाचार : यदि आपने किसी भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये मिलने वाला अल्पकालिक फसली ऋण (Agri loan) ले रखा है, तो यह खबर आपके लिए है . केसीसी (KCC- kisan credit card) के जरिये बैंको द्वारा किसानों को 9 फीसदी ब्याज दर भर अल्पकालीन फसली लोन प्रदान किया जाता है . इस ब्याज दर पर केंद्र सरकार द्वारा 2 फीसदी की छुट प्रदान की जाती है, जिसके बाद आपको 7 फीसदी ब्याज देना पड़ता है .

लेकिन जो किसान समय पर अपना ऋण चुकता कर देते है उन्हें 3 फीसदी की अतरिक्त छुट दी जाती है, जिसके बाद किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर महज 4 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होता है .

ये भी जाने : पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021: जानिए लाभ, दस्तावेज, आवेदन फॉर्म के बारे में

31 मार्च तक चुकता कर दे केसीसी लोन

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर बैंकों से लिए गए सभी प्रकार के अल्पकालिक फसली लोन के वित्तीय वर्ष 2020-21 के भुगतान की तारीख आ गई है. यदि आपने भी ये ऋण ले रखा है और आप चाहते है की आपको किसी प्रकार का अतरिक्त ब्याज ना देना पड़े तो 31 मार्च 2021 से पहले अपना लोन चुकता कर दे . 31 तारीख से पहले ऋण जमा करने पर आपको महज 4 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. ऐसा नही करने पर आपको बाद में 7% की दर से भुगतान करना पड़ेगा .

केसीसी लोन का भुगतान करने के लिए आपके पास 3-4 दिन और बचे है, क्योकि 27 मार्च से बैंकों में अवकाश रहेगा . इसलिए जल्द से जल्द अपनी कर्ज किस राशि को चुकता कर दें .

इन तारीखों को बैंक बंद रहेंगे

दिनांकबैंक अवकाश
27 मार्च 2021चौथा शनिवार
28 मार्च 2021रविवार
29 मार्च 202होली की छुट्टी
1 अप्रैल 2021बैंकिंग कार्यों के लिए बंद रहेगा
2 अप्रैल 2021गुड फ्राइडे
4 अप्रैल 2021रविवार

नोट: 31 मार्च 2021 को बैंक खुलेंगे लेकिन इस दिन बैंक अपने ग्राहकों की सेवाओं पर ध्यान नहीं देते, क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होता है और इस दिन बैंक अपने अधूरे काम निपटाते है।

इसे होगा ये लाभ

समय पर बैंकों से लिए कर्ज को चुकाने से आपको अनेक लाभ मिलते है जो की निम्नलिखित प्रकार से है

  • इससे आपको कम ब्याज (4 फीसदी) राशि का भुगतान करना पड़ेगा.
  • आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करवा सकेंगे.
  • भविष्य में जब भी खेती-किसानी के लिए ऋण की आवश्यकता पड़ेगी तो इसे देने में बैक आपसे किसी भी तरह की आनाकानी नही करेगा.
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा.
  • सरकार द्वारा किसान क्रेडिट खाते में दिए जाने वाले अतरिक्त लाभ का भी फायदा मिल सकेगा.

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये लिए गये लोन पर ब्याज की दर 9 फीसदी होती है, जिस पर केंद्र सरकार द्वारा 2 फीसदी की छुट प्रदान की जाती है जिसके बाद यह 7 फीसदी रह जाती है. लेकिन, अगर किसान अपनी लोन की राशि को एक साल के अंदर समय पर चुकता कर देता है तो उसे इस 3 फीसदी की अतरिक्त छुट प्रदान की जाती है, जिसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले ब्याज की दर महज 4 फीसदी रह जाती है .

इस प्रकार केसीसी लोन पर ब्याज का रेट (kisan credit card loan interest rate) महज 4% की दर से ब्याज लगता है .

इसे भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाने में बैंक करे आनाकानी तो यहां दर्ज करें शिकायत

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment