Whatsapp New Year Stickers 2022: आज 31 दिसंबर को दुनियाभर में New Year के फेस्टिवल को बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है . लोग एक दुसरे को अपने अपने तरीके से शुभकामनाएं (Wishes) भेज रहे है है. यदि आप भी अपने दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते है तो इसके लिए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है . जी हाँ New Year 2023 के इस अवसर पर WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए अनेक शानदार व खास फीचर्स प्रदान किये है .
New Year 2023: Step-by-step Guide to Download WhatsApp Christmas Stickers Packs
आप न्यू ईयर पर अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को WhatsApp के जरिये शुभकामना संदेश के साथ-साथ ग्रीटिंग्स स्टीकर्स भी भेज सकते हैं. Whatsapp New Year Wishes Stickers 2023 भेजने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेनी पड़ेगी. आप भी अपने दोस्तों व परिवारजनों को भेजें New Year फेस्टिवल के ये खूबसूरत स्टीकर्स . ऐसे भेजें नये साल के मौके पर स्टीकर्स के जरिए शुभकामनाएं..

- सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें और किसी एक चैट पर जाएं.
- चैट में दिए गए स्माइली आइकन पर क्लिक करें. जहां नीचे की ओर आपको Stickers का विकल्प दिखाई देगा .
- Stickers के विकल्प पर Click करने पर आपके सामने वो स्टिकर्स ओपन होंगे जो आपने पहले डाउनलोड किए हुए हैं. यदि आपने कभी Stickers Download नहीं किया तो वह पेज खाली नजर आएगा.
- इसके बाद वहां ‘+’ के बटन पर क्लिक करें और सबसे नीचे मौजूद डिस्कवर स्टिकर ऐप पर पर टैप करें.
- टैप करते ही आप सीधे गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे. जहां सर्च बार में आपको New Year 2023 लिखकर सर्च करना है.
- फिर एक लिस्ट ओपन होगी, जहां आपको New Year के कई विकल्प मिलेंगे. इनमें से किसी भी एक विकल्प का चयन करें.
- इसके बाद उसे ऐप का डाउनलोड व इंस्टॉल करें. इंस्टॉल के बाद ओपन का बटन शो होगा उस पर क्लिक करें.
- ऐप ओपन होते ही आपको कई सारे पैक नजर आएंगे. इनमें से जिस पैक को आप इस्तेमाल करना चाहते हैं , उस पर क्लिक करें और ऐड टू व्हाट्सेएप पर जाकर उसे WhatsApp पर ऐड करें.
- WhatsApp पर ऐड होते ही इस पैक के सभी स्टीकर्स आपको स्टीकर्स के विकल्प पर जाकर शो होने लगेंगे.
- इसके बाद आप अपने दोस्तों व परिवारजनों को नये साल की शुभकामनाएं Stickers के जरिये भेज सकते हैं.
ये भी देखें:-