किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

हनुमानगढ़ फसल बीमा क्लेम खरीफ 2020: जिले के 1.72 लाख किसानों को जल्द मिलेगा 402 करोड़ रुपये का मुआवजा- बलवान पूनिया

Jagat Pal

Google News

Follow Us

हनुमानगढ़ फसल बीमा क्लेम खरीफ 2020 : भादरा विधायक बलवान पूनिया ने आज अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये खरीफ सीजन 2020 में फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम (मुआवजा) की एक लिस्ट प्रकाशित करते हुए लिखा की “किसान साथियों हमारी भादरा तहसील में 236 करोड़ 40 लाख 13 हजार रुपये मात्र 81,310 किसानो के , नोहर के 34,783 किसानो के 58 करोड़ 40 लाख 64 हज़ार ओर पूरे हनुमानगढ़ ज़िले में 1,72,056 किसानो के 402 करोड़ 44 लाख 38 हज़ार रुपये फसल बीमा क्लेम खरीफ 2020 किसानों के बैंक खातों में आना तय हुआ है ।” बलवान पूनिया विधायक भादरा

आइये देखें हनुमानगढ़ जिले की किस तहसील के कितने किसानों को खरीफ फसल 2020 का बीमा क्लेम (Crop Insurance Claim Hanumangarh, Rajasthan 2020 list) प्रदान किया जाएगा । Hanumangarh Kharif Fasal Bima Claim List 2020-21

PMFBY: हनुमानगढ़ खरीफ फसल 2020 बीमा क्लेम लिस्ट

तहसील का नामबीमा क्लेम राशि (लाख में)लाभान्वित किसानों की संख्या
भादरा23640.1381,310
रावतसर8887.1333,375
नोहर5840.6434,783
टिब्बी773.466,763
पीलीबंगा609.257,342
हनुमानगढ़464.667,559
संगरिया29.11924
कुल₹40244.381,72,056

जिले के इतने किसानों को मिलेगा फसल बीमा का मुआवजा

इस मौके पर विधायक बलवान पुनिया ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए हनुमानगढ़ जिले की Bhadra, Hanumangarh , Nohar, Rawatsar, Pilibanga, Sangariya or Tibi की PMFBY Kharif 2020 की बीमा क्लेम की एक सूची शेयर की , इस सूची में सभी तहसीलों के कुल लाभार्थी किसानों एवं बीमा क्लेम की कुल राशि दर्शाई गई है।

Hanumangarh District PMFBY Kharif 2020 Bima Muavja List

अभी जारी नहीं हुआ है बीमा क्लेम

हनुमानगढ़ फसल बीमा क्लेम खबर 2020: किसान भाइयों आपकी जानकारी के लिए बता दें की अभी तक उपरोक्त फसल बीमा क्लेम की राशि जारी नहीं की गई है। लेकिन विधायक बलवान जी की इस पोस्ट से यह अनुमान लगाया जा सकता है की राशि बीमा कम्पनी द्वारा यह राशि जल्द किसानों के खातों में भेजी जानी शुरू कर दी जायेगी ।

नोट: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) के तहत हनुमानगढ़ जिले की खरीफ फसल 2020 के बीमा क्लेम भुगतान के बारे में जैसे ही कोई नई सूचना जारी होगी उसकी जानकारी हमारे द्वारा इस पोस्ट में अपडेट कर आपको सूचना दे दी जायेगी ।

इसे भी पढ़े: पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त अप्रैल के अंतिम हफ्ते में हो सकती है जारी

Web Title : Hanumangarh Crop Insurance Claim Kharif 2020: 1.72 lakh farmers of the district will soon get compensation of Rs 402 crore

ताजा खबर यहाँ देखें : खरीफ 2020: हनुमानगढ़ जिले के किसानों को जल्द मिल सकता है फसल बीमा क्लेम

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment