किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Price Today 29 Dec: सोना-चांदी हुआ आज सस्ता , चेक करें 14 से 24 कैरेट सोने का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Silver Price Today 29 December 2022 : सर्राफा बाजार में (bullion market) आज गुरुवार को सोने और चाँदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में गिरावट आई । इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज 29 तारीख को जारी नई कीमतों के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव 38 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ ₹54649 रुपये खुला, जबकि चांदी का भाव आज -596 रुपए प्रति किलो टूटकर 67660 रुपये/किलो पर पहुंच गया ।

हालांकि एमसीएक्स पर आज सोना फ़िलहाल तेज़ी और चांदी गिरावट के साथ कारोबार करती नज़र आ रही है। आज MCX गोल्ड फरवरी वायदा 41 रुपए प्रति 10 ग्राम टूटकर के साथ 54720 रुपये पर खुला, जबकि चांदी मार्च वायदा 17 रुपए की गिरावट के साथ 68996 रुपए प्रति किलो पर खुली।

IBJA Gold Silver Price Today 29 December 2022

Aaj ka Sona Chandi Ka Bhav 29-12-2022: आइये जाने ! आज सर्राफा बाजार में सोने चांदी भाव चल रहा है?

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
सुबह का रेट (₹/10 ग्राम)
(12 बजे)
कीमतों में बदलाव
(कल के मुकाबले)
24 कैरेट सोना का भाव54649-38
23 कैरेट सोना का भाव54430-38
22 कैरेट सोना का भाव50059-34
18 कैरेट सोना का भाव40987-28
14 कैरेट सोना का भाव31970-22
चांदी का भाव67660/किलो-596
सोर्स : ibjarates

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

एमसीएक्स पर सोने-चांदी का रेट 29-12-2022

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज खबर लिखे जाने तक MCX पर सोना और चांदी का भाव इस प्रकार चल रहा…

CommodityGold 3 Feb 2023Silver 3 March 2023
LTP5478568902
Chang+24-111
Open5472068996
High5483569226
Low5467268718
Pre Close5476169013

मिस्ड कॉल से जाने सोने चांदी का रेट

Sona Chandi Bhav 29 December 2022: आप घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से सोने और चांदी के भाव जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण का रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसके आपको आज के सोने और चाँदी के रेट मिल जाएंगे।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment