किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Silver Price 19 May 2022: सोना हुआ महंगा जबकि चांदी हुई सस्ती, चेक करें आज के रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

नई दिल्ली भारतीय सर्राफा बाजार सोना चांदी रेट 19 मई 2022 ( Gold Silver Price ):-भारतीय सर्राफा बाजार में आज 19 मई को सोने के दाम में तेजी जबकि चांदी की कीमतों गिरावट देखने को मिली. IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है । आइये जाने ! आज के हाजिर में सोने चांदी के क्या भाव है?

IBJA Gold Silver Price Today 19 May 2022

Aaj ka Sone Chandi Ka Bhav 19-05-2022: टुडे सोना चांदी प्राइस यहाँ पर प्रकाशित किये गये है :-

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
19 मई सुबह का भाव (रुपये/10 ग्राम)19 मई शाम का भाव (रुपये/10 ग्राम)18 मई शाम का भाव (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव
सोना 999 (24 कैरेट)503955068250283+112
सोना 995 (23 कैरेट)501935047950082+111
सोना 916 (22 कैरेट)461624642546059+103
सोना 750 (18 कैरेट)377963801237712+84
सोना 585 (14 कैरेट)294812964929416+65
चांदी 99960556 रुपये/किलो61087 रुपये/किलो61149 रुपये/किलो-593
सोर्स: आईबीजेए रेट्स

MCX Sone Chandi ka bhav

एमसीएक्स पर सोने चांदी का दाम : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज खबर लिखे जाने तक जून वायदा सोने का रेट 0.14 फीसदी या 68 रुपये की गिरावट के साथ 50,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि जून वायदा का रेट -0.45 फीसदी यानि 277 रुपये की गिरावट के साथ 60,834 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है।

इसे भी जाने : LPG Price Hike 19 May: घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, आइये जाने एलपीजी सिलेंडर का नया रेट

मिस्ड कॉल से जाने सोना चांदी का भाव

Sone Chandi ka bhav: आप घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से सोने और चांदी के भाव जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण का रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसके आपको आज के सोने और चाँदी के रेट मिल जाएंगे।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment