किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Price Today: आज देश भर में सोना सस्ता-चांदी हुई महंगी, जानें क्या है ताजा भाव

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Rate Today 05 January 2024: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने आज शुक्रवार को सोने और चांदी की नई कीमतें जारी कर दी है । आज जारी नई क़ीमतों के मुताबिक़ सोना सस्ता जबकि चांदी तेज हुई है। 24 कैरेट शुद्ध 999 प्योरिटी सोने का दाम आज कल शाम के बंद के मुक़ाबले 119 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 62655 रुपए जबकि चांदी का भाव आज प्रति किलो 14 रुपये तेज होकर 71793 रुपए बोला गया।

IBJA के के मुताबिक़ कल बृहस्पतिवार शाम को 24 कैरेट शुद्ध 999 प्योरिटी सोना 10 ग्राम की कीमत 62774 रुपए जबकि चांदी एक किलो 71779 रुपए पर बंद हुई थी।

Gold Silver Price Today

सोना5 जनवरी4 जनवरीबदलाव
24 कैरेट6265562774-119
23K कैरेट6240462523-119
22K कैरेट5739257501-109
18K कैरेट4699147081-90
14K कैरेट3665336723-70
चांदी7179371779+14
नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस

अंतिम अपडेट दोपहर 1:35 PM: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना फरवरी वायदा आज 09 रुपये की गिरावट के साथ 62,631 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के दौरान 45 रुपये की गिरावट के साथ 62,595 रुपये के भाव पर कारोबार करता नजर आया।

एमसीएक्स चांदी वायदा की बात करें तो आज मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 164 रुपये की तेजी के साथ 72,500 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 04 रुपये की तेजी के साथ 72,340 रुपये के भाव पर कारोबार करता नज़र आया।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment