किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें 1 अगस्त के भाव

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Silver Price 1 August 2022 Live Update: भारतीय सर्राफा बाजार में हफ्ते और अगस्त महीने के पहले कारोबारी दिन सोने में गिरावट और चांदी की कीमतों ( Gold Silver Price ) में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक आज 1 अगस्त को 24 कैरेट सोने का दाम बीते कारोबारी दिन के मुकाबले 61 रुपए प्रति 10 ग्राम टूटकर 51,405 रुपये/10 ग्राम पर पहुंच गया , जबकि चांदी 359 रुपए उछलकर 57,912 रुपये/किलो पर पहुँच गई।

Gold Silver Price Today 1 August 2022

IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है । आइये जाने ! आज के हाजिर में सोने चांदी भाव चल रहे है?

Aaj ka Sone Chandi Ka Bhav 01-08-2022: आज के सोने और चांदी के लेटेस्ट दाम यहाँ पर प्रकाशित किये गये है :-

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
सुबह का रेट (₹/10 ग्राम)शाम का रेट (₹/10 ग्राम)कल का रेट (₹/10 ग्राम)
सोना 24 कैरेट (999)₹51405₹51668₹51466
सोना 23 कैरेट (995)₹51199₹51461₹51260
सोना 22 कैरेट (916)₹47087₹47328₹47143
सोना 18 कैरेट (750)₹38554₹38751₹38600
सोना 14 कैरेट (585)₹30072₹30226₹30108
चांदी (999)₹57912 /किलो₹58379 /किलो₹57553 /किलो
सोर्स : ibjarates

MCX Today Live Gold-Silver Rate in India (1st August 2022)

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले अगस्त डिलीवरी सोने का दाम बीते कारोबारी दिन के मुकाबले -176 रुपये की गिरावट के साथ 51250 पर खुला. खबर लिखे जाने तक GOLD-05AUG का रेट 225 रुपये की गिरावट के साथ 51201 रुपए पर कारोबार कर रहा था .

जबकि चांदी सितंबर डिलिवरी बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज 338 रुपए की गिरावट के साथ 58,032 रुपए पर खुली, खबर लिखे जाने तक 293 रुपये की गिरावट के साथ 58077 रुपये पर कारोबार कर रही थी ।

Date & Time : 1st August 2022 (12.33 PM)

Gold-Silver MCXGOLD-05AUGSILVER-05SEP
Current Rate5120158077
NetChng-225-293
Chng-0.44-0.50
Open5125058032
High5129458188
Low5111557936
Pre Close5142658370

इसे भी पढ़े : LPG Gas Cylinder Price (1 August 2022): कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, घरेलू रसोई गैस के दाम स्थिर , चेक करें नया दाम

मिस्ड कॉल से जाने सोना चांदी का भाव

Sone Chandi ka bhav: आप घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से सोने और चांदी के भाव जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण का रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसके आपको आज के सोने और चाँदी के रेट मिल जाएंगे।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment