किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

कृषि यंत्र अनुदान 2023: सरकार 90 मशीनों पर दे रही है 80% की सब्सिडी, 17 जनवरी तक करें आवेदन

Jagat Pal

Google News

Follow Us

बिहार कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) 2023: देश की 70 फीसदी आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है। इनमें से अधिकाशं किसान सीमांत और लघु श्रेणी में आते है, इन किसानों की आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। इन किसानों के पास खेती कार्य करने के लिए कृषि मशीनें ख़रीदने के पैसे नहीं हैं। ऐसे में सरकार किसानों के लिए समय-समय पर अनेक सरकारी योजनाओं का संचालन कर उन्हें आधुनिक कृषि यंत्र अनुदान (Subsidy on Agricultural Machinery) पर मुहैया करवाती रहती है ताकि किसान कम कीमत में कृषि यंत्र खरीद सके। ऐसी ही एक योजना बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए चलाई जा रही है जिसमें किसानों को कल्टीवेटर, थ्रेसर, हैरो और सीड ड्रिल जैसी कुल 90 मशीनों पर ये सब्सिडी दी जा रही है। आइये जाने ! क्या है योजना और योजना लाभ पाने के लिए आवेदन के बारे में पूरी जानकारी

कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत की बंपर सब्सिडी

बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को कल्टीवेटर, थ्रेसर, हैरो और सीड ड्रिल जैसी कुल 90 मशीनों पर 80% तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए जा रहे है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर से बढ़ाकर 17 जनवरी 2023 की गई है। अत: जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उसके पास ये आख़िरी मौक़ा है। जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म अप्लाई कर दे।

किसको कितनी मिलेगी सब्सिडी

कृषि विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस योजना के तहत कृषि यंत्रों पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40 से 50 प्रतिशत एवं एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। 90 प्रकार के कृषि यंत्रों की लिस्ट और उन पर मिलने वाली सब्सिडी दर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृषि यंत्र अनुदान 2023 के लिए आवेदन कहाँ करें?

सब्स‍िडी दर पर कृषि मशीने खरीदने के लिए इच्छुक किसान कृषि विभाग के वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य के किसान अपनी सुविधानुसार, कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि पहले 31 दिसंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 17 जनवरी 2023 कर दिया गया है।

कृषि यांत्रिकरण सॉफ्टवेयर OFMAS पर आवेदन करने से पहले कृषि विभाग, बिहार के DBT Portal  पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के OFMAS में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। OFMAS पोर्टल पर लिस्टेड विक्रेता से ही लिस्टेड मशीन खरीदने पर किसानों को सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

Read Also : सिंचाई यंत्र सब्सिडी 2023: किसानों को सिंचाई पाइप लाइन खरीदने पर मिलेगी 60 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख़ क्या है?

बिहार प्रदेश के इच्छुक किसान कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना वर्ष 2022-23 के तहत कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन OFMAS पोर्टल पर 17 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : Union Budget 2023: तो इस बार बजट में सस्ते हो जायेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम ! जानें कैसे…

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

3 thoughts on “कृषि यंत्र अनुदान 2023: सरकार 90 मशीनों पर दे रही है 80% की सब्सिडी, 17 जनवरी तक करें आवेदन”

Leave a Comment