नई दिल्ली : देश में अगस्त माह के मुकाबले सितम्बर 2020 में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी के चलते थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई . थोक महंगाई दर जो की अगस्त महीने में 0.33 फीसदी थी वो बढ़कर सितम्बर महीने में 1.32 फीसदी तक पहुंच गई है वही अगर बात करें पिछले वर्ष की तो जो यह सितम्बर में 0.33 प्रतिशत थी. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) द्वारा आज बुधवार 14 अक्टूबर 2020 को इस सम्बन्ध में आकड़े जारी किये गये .
इसे भी पढ़े : आलू की बंपर फसल पैदावार और दाम में 30 प्रतिशत तक इजाफे से किसान खुशहाल
सितंबर, 2020 में भारत का थोक मूल्य सूचकांक
नोट : सितंबर 2020 थोक मूल्य सूचकांक की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ देखें
Web Title : wholesale price index inflation rises for september 2020 says government of india news in hindi