ताज़ा खबरें:

किसानों की आय दोगुनी हुई या नहीं: जानिये किसान की कमाई और खर्चा कितना है?

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का जो वादा किया गया था, उसे अब पूरा होने में मात्र एक साल से भी कम समय बचा है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट जारी नही की गई है की बीते वर्षों में किसानों की आय में कितनी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि वर्ष 2013 में सरकार द्वारा जरुर आकड़ें दिए गये थे , उस समय के आकड़ों के मुताबिक भारतीय किसानों की मासिक औसतन आय महज 6426 रुपये और लागत 6223 रुपये थी. यानि किसान की एक महीने की बचत मात्र 203 रुपये थी ।

2013 में इतनी थी किसान की औसतन सालाना आय

नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) द्वारा जनवरी 2013 से दिसंबर 2013 तक किसानों की कमाई और खर्च का सर्वे किया गया था, जिसके मुताबिक़ भारतीय किसान की सालाना (वार्षिक) आय 77,112 रूपये और लागत 74,676 रुपये थी यानि किसान को एक साल में महज 2436 रुपये की ही बचत होती थी।

emandirates Farmers Income Survey

दलवाई कमेटी की रिपोर्ट

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया था, इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एक रूपरेख तैयार करने के लिए डॉ. अशोक दलवाई अध्यक्षता में डबलिंग फार्मर्स इनकम कमेटी (Dalwai committee) का गठन किया गया था । इस दलवाई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सितम्बर 2018 में केंद्र सरकार को सौपी थी। रिपोर्ट के अनुसार किसानों की आय को दोगुनी करने का आधार वर्ष 2015-16 रखा गया है।

किसानों की औसत आय और खर्च 2013 के सर्वें के अनुसार

  राज्य औसत आय औसत खर्चऔसत बचत
पंजाब18059133114748
हरियाणा14434106373797
जम्मू और कश्मीर1268390173666
केरल1188811008880
मेघालय1179269374855
अरुणाचल प्रदेश1086971093760
नागालैंड1004872852763
मिजोरम909979361163
मणिपुर884264902352
कर्नाटक883258892943
हिमाचल प्रदेश877771341643
संघ राज्यों का क्षेत्र85688001567
गुजरात79267672254
महाराष्ट्र738657621624
राजस्थान73507521-171
तमिलनाडु698058031177
सिक्किम679856701128
असम66955766929
तेलंगाना631150611250
मध्य प्रदेश621050191191
आंध्र प्रदेश5979592752
त्रिपुरा54296922-1493
छत्तीसगढ़51774489688
ओडिशा49764307669
उत्तर प्रदेश49236230-1307
झारखंड4721468833
उत्तराखंड47015784-1083
पश्चिम बंगाल39805888-1908
बिहार35585485-1927
कुल 64266223203

Source: NSSO

इसे भी पढ़े : खुशखबरी: अब सरकारी और बंजर जमीन पर फ्री में कर सकेंगे खेती, ये है सरकार की नई योजना

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now