गेहूं साप्ताहिक रिपोर्ट 11 मार्च: गेहूं के भाव बढ़ेंगे या गिरेंगे? जाने पूरी जानकारी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Wheat Weekly Report 11 March 2024: पिछले सप्ताह सोमवार (4 मार्च) को दिल्ली गेहूँ का भाव 2675/2700 रुपये पर खुला व शनिवार (9 मार्च) की शाम को 2630/35 रुपये पर बंद हुआ। बीते हफ्ते के दौरान गेहूँ के भाव में -65 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही।

हालांकि आज यानी 11 मार्च को दिल्ली में गेहूं की कीमत में 115 रुपये प्रति क्विंटल की ज़ोरदार तेजी के साथ 2725/50 रुपये पर खुले है। एक बार खुले बाजार में बिक्री बंद होने के कारण, बाजार में डिमांड बढ़ी और भाव मजबूत हुए है।

राज्यवार गेहूं मार्केट ट्रेंड (STATEWISE MARKET TREND)

  • गुजरात : पिछले सप्ताह की स्थिरता के बाद इस गुजरात के बाजार में दिखे लेवाल और भाव हुए कुछ मजबूत।
  • दाहोद लाइन में बाजार के भाव में दिखी 30 रूपए की तेजी।
  • मिलर्स एवं ट्रेडर का कहना है की बाजार में माल की कमी है, जिस कारण भाव मजबूत हो रहे।
  • छत्तीसगढ़ : के बाजार में भी तेजी का रुख बरक़रार है, रायपुर में बाजार के भाव 15 से रूपए से इस सप्ताह भी मजबूत ही रहे।
  • उत्तरप्रदेश : देश में अन्य राज्य की तुलना में उत्तरप्रदेश के बाजार में जोर ज्यादा, अधिकांश बाजार के भाव रहे मजबूत, कानपूर में बार के भाव 75 रूपए से मजबूत दिखे, वहीं गोरखपुर मंडल में बाजार के भाव रहे स्थिर
  • होली के पहले उत्तरप्रदेश के बाजार में एक अच्छी तेजी की उम्मीद की जा सकती है।

अंतरराष्ट्रीय अपडेट (INTERNATIONAL NEWS)

अमेरिकी कृषि विभाग ने बताया की निर्यातकों ने 2023-24 विपणन वर्ष में डिलीवरी के लिए चीन को 130,000 मीट्रिक टन नरम लाल शीतकालीन गेहूं की बिक्री रद्द कर दी। बेंचमार्क शिकागो गेहूं वायदा बुधवार को 3 साल से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गया। उद्योग अधिकारी का कहना है की इंडोनेशिया के 2024 गेहूं आयात में 5M% की वृद्धि देखी गई है।

NOTE:-

  1. बीते सप्ताह के आखरी 3 दिन बाजार में गेहूं के भाव स्थिर से कमजोर रहे, क्योकि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहे , जिस वजह से बाजार में व्यापार कम और लेवाली बेहद कमजोर हो चुकी थी ।
  2. सरकार ने चक्की प्लांट वाले एवं छोटे मिलर्स की टेंडर में मिलने वाले गेहूं की मात्र को कम कर दिया, जिस कारण से बाजार में चक्की प्लांट एवं छोटी मिलर की लेवाली बनी हुयी है।
  3. उत्तरप्रदेश के मिलर ने मध्यप्रदेश से गेहूं लेना किया प्रारम्भ।

CROP REPORT

अभी हाल ही में हुए बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। आगामी 5 दिन भी बाजार मजबूत ही रहेंगे। गेहूं के भाव में गिरावट आवक का प्रेशर बढ़ने पर ही होगा या सरकार अपने किसी अन्य पॉलिसी के तहत बाजार में दबाव बनाए तो ही गिरावट संभव है। अगले सप्ताह से केंद्रीय पूल में स्टॉक आना शुरू हो जाएगा।

गेहूं का एमएसपी 2024

  1. गेहूं का MSP 2275 रुपए तय किया गया है। केवल राजस्थान में गेहूं की MSP में 125 रुपये का बोनस दिया गया है जिसके बाद 2400 रुपये की है।
  2. ऐसा अनुमान है की मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हरियाणा में MSP पर वृद्धि की जा सकती है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी है।

डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।