गेहूं साप्ताहिक रिपोर्ट (9 से 14 अक्टूबर): पिछले सप्ताह सोमवार को दिल्ली गेहूँ 2625 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ 2725/35 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +110 रुपए प्रति कुंटल की मजबूती रही। बीते सप्ताह दिल्ली लाइन में गेहूं की आवक में 4,500 क्विंटल की बढ़ोतरी आई कुल आवक 33,000 क्विंटल की रही।
गेहूं के फंडामेंटल मजबूत
दिल्ली लाइन में अब जब तक गेहूं के भाव 2640 के ऊपर है तब स्थिति मजबूत ही समझो। 2640 के स्तर को तोड़ने के बाद इसमें गिरावट आ सकती है। बाजार अब एक दम पॉजिटिव जोन में है यहाँ से बाजार कुछ भी भाव दिखा सकता है।
जानकारों की माने तो जल्द ही बाजार 2800 के स्तर को भी छू सकता है । हालाँकि आज सोमवार (16 अक्टूबर) को बाजार -25 रुपये की गिरावट के साथ 2710 रुपये पर खुला है।
(FCI TENDER INFO)
FCI के 17TH टेंडर में कुल 2,01,070 टन की पेशकश की जाएगी। भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक साप्ताहिक ई-नीलामी के माध्यम से अपने स्टॉक से 2.37 मिलियन टन (MT) से अधिक गेहूं खुले बाजार में बेचा है। इस बार टेंडर में बिड लगाने वालो की संख्या बढ़ी है और अधिकांश राज्यों से टेंडर में 2450 के उप्पर की बोली भी लगाई गई।
(STOCK WITH GOVERNMENT)
1.अक्टूबर के डाटा के मुताबिक FCI सेंट्रल पूल में सरकार के पास 239 लाख टन गेहूं मौजूद है।
जिसमे मध्यप्रदेश में 77 पंजाब में 62 और हरियाणा में 37 लाख टन गेहूं मौजूद है।
गेहूं का अगला टेंडर 18 अक्टूबर को रखा गया है। गेहूं बाजार की स्थिति अब भी मजबूती की और ही इशारा कर रही है।
इसे भी पढ़े : दिवाली से पहले सरसों में ₹200 का उछाल, तेल और खल के भी बढ़े दाम, देखें साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट
डिस्क्लेमर:
Wheat Price Report: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश केवल किसानों तक जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।