ताज़ा खबरें:

Wheat Price Report: गेहूं के भाव में जोरदार तेजी, देखें ताजा रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Wheat Price Report 2023: गेहूं की क़ीमतों (Gehu Ka Bhav) में सोमवार को जोरदार तेजी का रूख रहा। दिल्ली के लारेंस रोड पर राजस्थान लाइन का गेहूं 3015 रुपए और एमपी लाइन का गेहूं लगभग 3 हजार रुपए के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। कोलकाता में गेहूं की कीमतें 3150 रुपये तक बोली जा रही है।

इसी के साथ बाजार में आटा, सूजी, मैदा के दाम भी आसमान छू रहे हैं। आटा का थोक भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल और मैदा 3225 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया है।

राजस्थान की नोहर मंडी में गेहूं का भाव (Wheat Price) 2700 से 2911 रुपये, अनूपगढ़ 2601 से 2690 रुपये, श्री गंगानगर 2500 से 2700 रुपये, गोलुवाला 2524-2591 रुपये, सादुलशहर 2660 रुपये, देवली 2616 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल का बोला।

हरियाणा की ऐलनाबाद मंडी में कल गेहूं का भाव 2625 से 2660 रुपये, होडल गेहूं , 2700, भिवानी गेहूं 2800 रुपये और सिवानी में गेहूं 2800 रुपये प्रति क्विंटल के का रहा।

गुजरात में गेहूं के दाम 2950 रुपए तक और आटा का भाव 3 हजार रुपए के आसपास बोले जा रहे हैं। जबकि मैदा थोक भाव 3150 से 3200 रुपए तक के भाव पर कारोबार कर रहा है।

उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी गेहूं की कीमतें 3 हजार का स्तर छूकर 3100 का स्तर छूने की तैयारी कर रही है। बुलंदशहर में गेहूं की कीमतें 2900 से अधिक है, जबकि अशोक नगर में 3100 के भाव बोले जा रहे हैं। मंडियों में आवक लगभग शून्य है, लेकिन उत्तर प्रदेश की कुछ मंडियों में 100 से 200 बैग की आवक हो रही है।

गेहूं की तेजी पर जानकारों की राय

गेहूं घोषणा किए जाने के बाद भी सरकार द्वारा अभी तक खुले बाजार में गेहूं रिलीज नहीं किया गया है इसकी वजह से यहां आपूर्ति की शॉर्टेज बनने लगी है। स्टॉक के माल की बिकवाली भी सुस्त पड़ने लगी हैं। यही कारण है कि हाल ही में आई तेजी के बाद लिवाल भी सामने आने लगे हैं। यहां मिल क्वालिटी गेहूं 135 रुपए उछलकर 3030/3050 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। एक दिन पूर्व भी इसमें 15 रुपए की तेजी आई थी।

आटा, मैदा, सूजी में भी मजबूती का रुख बनने लगा है। वर्तमान भाव पर मिलिंग के लिए गेहूं खरीदना चाहिए, क्योंकि घोषणा के अनुरूप अभी सरकार का गेहूं मिलने में थोड़ा विलंब हो सकता है। जिससे इसमें मजबूती बनी रह सकती है।

Read Also: वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार कैसे करेगी किसानों की आय दोगुनी

Disclaimer: ई -मंडी रेट्स खबर में दिये गेहूं के मंडी भाव की कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स एवं सोशल मीडिया पर आधारित है। किसान भाइयों से अनुरोध है की वो किसी भी जानकारी को उपयोग में लाने से पहले अपने स्वयं के विवेक का इस्तेमाल अवश्य करें, क्योंकि फसलों के दाम हर वक्त माँग और आवक के अनुसार बदलते रहते है । व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें, किसी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी! धन्यवाद

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now