गेहूं और जौ की समीक्षा, चीन द्वारा सौदे कैंसिल किये जाने के बाद अमरीका गेहूं बाजार में बढ़ी हलचल

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

जौ की कीमतों में ठहराव: जयपुर में जौ के भाव 1700-1800 रुपए, सिवानी में 1800-1850 रुपए, डिबाई में 1900 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर। एटा में जौ इस महीने 2100 रुपए के उच्चतम स्तर पर बिका था जो 50 रुपए घटकर 2050 रुपए प्रति क्विंटल पर आया।

अंतर्राष्ट्रीय गेहूं बाजार

चीन द्वारा 2.64 लाख टन निर्यात सौदे कैंसिल किये जाने के बाद अमरीका गेहूं बाजार में बढ़ी हलचल। पिछले गुरुवार से अब तक चीन 5 लाख टन से अधिक आयात सौदे कैंसिल कर चुका है।

7 मार्च वाले सप्ताह में अमरीका से 4.02 लाख टन गेहूं का हुआ निर्यात, कुल निर्यात 137 लाख टन पहुंचा गत वर्ष से 160 लाख टन से कम।
स्टैट्स कनाडा रिपोर्ट के अनुसार कनाडा में गेहूं बिजाई गत वर्ष से मामूली बध्कत 270 लाख एकड़ पहुंच सकती है।

घरेलू गेहूं बाजार

OMSS स्कीम के तहत गेहूं बिक्री बंद किये जाने के बाद दिल्ली एवं अन्य मंडियों में गेहूं की कीमतों में देखी गयी तेज। कल मध्य प्रदेश सरकार ने 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस का किया ऐलान, राजस्थान में 125 रुपए का बोनस दिया जा रहा है। इन दोनों राज्यों में 2400 रुपए पर होगी खरीद, अन्य राज्यों में MSP 2275 रुपए पर। अन्य राज्यों के किसानों में बढ़ सकती है नाराजगी। ऐसा न हो कि इन दोनों राज्य (राजस्थान, मध्य प्रदेश) की सीमा से सटे राज्यों का गेहूं सरकारी कांटे पर तुलने लगे।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।