बकरी पालन के लिए 10 से 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी, जानें योजना के बारें में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना 2024: भारत के राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ग्रामीण इलाक़ों में लंबे समय से बकरी पालन (Goat Farming) का व्यवसाय कमाई का अहम ज़रिया रहा है। इन राज्यों में बड़े पैमाने पर बकरियों की ख़रीद-फरौत की जाती है। बकरियों का इस्तेमाल दूध और मीट के लिए किया जाता है। यदि आप भी बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जी हाँ आज की ख़बर में हम आपको बकरी पालन के लिए सब्सिडी स्कीम के बारें में जानकारी देने जा रहे है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 10 से 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही। अगर आप यूपी के किसान हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे मिलेगी बकरी पालन के लिए सब्सिडी

यूपी में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत बकरी पालन पर सब्सिडी दी जा रही है। किसान 5 श्रेणियों के तहत आवेदन करके NLM (National Livestock Mission) योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान कम से कम 100 बकरियों और अधिकतम 500 बकरियों की यूनिट लगा सकते हैं।

10 लाख रुपये की सब्सिडी के लिए

  • अगर कोई किसान 100 बकरियों की यूनिट लगाता है तो उसे 5 बीजू बकरियां भी रखनी होंगी।
  • 100 बकरियों की यूनिट लगाने की लागत 20 लाख रुपये मानी जाती है।
  • इस पर किसान को 50 फीसदी या अधिकतम 10 लाख रुपये की सब्सिडी देने का प्रावधान है।
  • एकल किसान योजना के तहत आवेदन करके बकरी पालन पर 10 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है।
  • एकल किसानों में पुरुष और महिला दोनों को सब्सिडी दी जाएगी।

50 लाख रुपये की सब्सिडी के लिए

  • राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत अगर आप 50 लाख रुपये की सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 500 बकरियां पालनी होंगी।
  • इसके लिए आपको प्रोजेक्ट में 25 बीजू बकरियां भी रखनी होंगी।
  • 500 बकरियों और 25 बीजू बकरियों के पालन की परियोजना लागत 1 करोड़ रुपये तय की गई है।
  • इस पर आप 50 प्रतिशत यानी 50 लाख रुपये की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

यूपी बकरी पालन योजना के लिए पात्रता

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक पशुपालन में प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ हो।
  3. बकरी पालन के लिए पर्याप्त जमीन तथा अन्य जरुरी इंतजाम होने चाहिए।
  4. किसान सहकारी समितियां, किसानों के संयुक्त देयता समूह एवं कंपनी कानून की धारा 8 के तहत गठित कंपनी भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।

यूपी बकरी पालन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. बैंक खाता पासबुक
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  7. बकरी पालन संबंधित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  8. पर्याप्त जमीन एवं अन्य जरूरी इंतजाम होने के प्रमाण (खसरा खतौनी)
  9. अगर जमीन लीज पर ली गई है तो लीज एग्रीमेंट की कॉपी।
  10. योजना की लागत के लिए यदि बैंक से लोन लिया गया है तो बैंक का सहमति पत्र।
  11. जिस श्रेणी में यूनिट लगानी है, उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अर्थात DPR

कहां करें सब्सिडी के लिए आवेदन

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत बकरी पालन पर 10 से 50 लाख तक की सब्सिडी पाने के लिए किसान एकल या सामूहिक रूप से आवेदन कर सकता है। सब्सिडी के लिए आपको nlm.udyamimitra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now