गेहूं का मंडी भाव आज का (30 अप्रैल 2023), दैनिक आवक कमजोर

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हिसार: अनाज मंडियों में गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद का समय अंतिम कगार पर है। मंडी में 30 अप्रैल तक सरसों और 15 मई तक गेहूं की सरकारी खरीद होगी। कारण है कि इसके बाद सरकार की और से गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद बंद होने वाली है। आलम है कि अभी भी एजेंसियां सरकारी खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई है। ऐसे में लक्ष्य में चूक हो सकती है। हिसार ही नहीं प्रदेश भर से सरकारी खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। आढ़ती और एजेंसियाँ पहले ही फसली सीजन समाप्ति की और होने का चेता चुकी है।

इन दिनों मंडी में गेहूं और सरसों की आवक भी पहले से कम हो गई है। गेहूं की आवक न के बराबर है। वे दिनों से करीब एक हजार से 500 क्विंटल आवक है। अधिकांश किसान अपनी फसल पहले ही बेच चुके हैं। प्राइवेट में फसलों के दाम मंदे है। कुछ किसानों ने गेहूं और सरसों दोनों ही घरों में भंडारण कर ली है।

गेहूं का मंडी भाव 30 अप्रैल 2023

आइये जाने, हाज़िर कृषि उपज मंडियों में गेहूं का न्यूनतम और अधिकतम बोली भाव क्या चल रहा है। नोट यहाँ प्रकाशित सभी भाव कल यानी शनिवार के है।

  • श्री गंगानगर मंडी गेहूं भाव ₹1941-₹2405
  • संगरिया मंडी गेहूं ₹2050-₹2251
  • जैतसर मंडी गेहूं ₹1925-₹2150
  • श्री विजयनगर मंडी गेहूं भाव ₹1995-₹2145
  • घड़साना मंडी गेहूं भाव ₹1900-₹1985
  • रायसिंहनगर मंडी गेहूं भाव ₹1965-₹2160
  • पीलीबंगा मंडी गेहूं भाव ₹2060-₹2126
  • गोलूवाला मंडी गेहूं भाव ₹1970-₹2050
  • सुमेरपुर मंडी गेहूं का भाव ₹2100-₹2850
  • रामगंजमंडी गेहूं भाव ₹1950-₹2350
  • बीकानेर मंडी गेहूं भाव ₹2000-₹2300
  • अनूपगढ़ मंडी गेहूं भाव ₹1900-₹2090
  • सिवानी मंडी गेहूं भाव ₹2070
  • सिरसा मंडी गेहूं भाव ₹2040-₹2125

गेहूं फ्लौर मिल (WHEAT FLOUR MILL)

  • संभाजी नगर (SAMBHAJI NAGAR)-₹2400
  • अहमदनगर (AHMADNAGAR)-₹2440/2480
  • लोनंद (LONAND)-₹2430
  • सतारा (SATARA)-₹2450/2480
  • हेदराबाद (HYDERABAD)-₹2475/2720
  • बेंगलुरु (BANGLORE)-₹2560/2750
  • कोइम्बटोरे (COIMBATORE)-₹2630
  • सालेम (SALEM)-₹2630
  • इरोड (ERODE)-₹2620/2650
  • मैसूर (MYSORE)-₹2900
  • टुमकुर (TUMKUR)-₹2530/2620
  • जालना (JALNA)-₹2200 (CC)

गेहूं फ्लोर मिल डिलीवरी भाव

ITC लिमिटेड उज्जैन मिल 2350
ITC लिमिटेड मिल देवास 2370
हरदा रेलवे रेक पॉइंट डिलीवरी
मिल क्वालिटी 2230
देवास डिलीवरी मिल
जूठ कट्टे कट्टे तोल में 2390
अदाणी निमरानी मिल 2345/50
कंपनी निमरानी डिलीवरी मिल क्वालिटी 2330
आष्टा डिलीवरी
मीडियेटर व्यापार मिल 2285
बजरंग एग्रो घाटाबिल्लौद मालवराज 2140
मिल 2270
सघंवी फूड-देवास 2240
निमरानी 2260
HF यूनिवर्सल देवास डिलीवरी मिल 2220
गुजरात अंबुजा पीथमपुर/मंदसौर 2100
खंडवा ऑइल्स खंडवा डिलीवरी मालवराज 2165
मिल 2290
हरदा डिलीवरी मिल 2240
रानीसती सेंधवा मालवराज 2150
मिल 2315
चमेली देवी फ्लोर मिल्स निमरानी 2270
कंमाडर इंडस्ट्रीज,खंडवा 2300
मालवा एग्रो इंदौर 2295
पारख फूड देवास 2175
पिथमपुर 2190
अक्षत निमरानी मालवराज 2200
मिल 2300

इसे भी पढ़े : सरसों समर्थन मूल्य से 700 से लेकर 850 रुपए प्रति क्विंटल तक टूटी, हफ्तेभर में सरसों व तेल में आई इतनी गिरावट

2023-24 के लिए क्या है गेहूं एमएसपी (MSP of Wheat) 

केंद्र सरकार द्वारा इस बार गेहूं का रबी फसल विपणन वर्ष 2023-24 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 110 रुपए अधिक है।

गेहूं का भाव भविष्य 2023

बाजार जानकारों के मुताबिक़ गेहूं की कीमत में अधिक उछाल आने की संभावना नहीं है, क्योंकि इस साल देश के 9 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में मौजूदा सरकार गेहूं के भावों को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास करेगी। चुनाव बाद गेहूं की कीमतों में और उछाल की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि इस दौरान भावों में 100-300 की तेजी-मंदी चलती रहेगी। 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now