Soybean Market Price Weekly Teji Mandi Report 25 September 2023: पिछला सप्ताह सोमवार (18 सितंबर) को महाराष्ट्र सोलापुर 5150 रुपये पर खुला था ओर शनिवार (23 सितंबर) शाम 5050 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग न रहने से -100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
अंतराष्ट्रीय खाद्य तेल मार्केट में नरमी से सोयाबीन अपने सपोर्ट के नीचे फिसला वहीं एमपी, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ मंडियों में नयी सोयाबीन की आवक का भी दबाव दिखा।
बीते सप्ताह एमपी के कई इलाकों में भारी बारिश से खेतों में भरा पानी और फसलों को नुकसान होने की रिपोर्ट मिली, वहीं महाराष्ट्र के विदर्भ में शनिवार को बादल फटने से जलभराव हुआ।
अगेती फसलों की कटाई का समय चालू है और ऐसे में बारिश होने से फसलों की कटाई में देरी और नुकसान होने की सम्भावना बढ़ेगी।
सोया तेल में लगातार गिरावट से प्लांटों की क्रशिंग मार्जिन में गिरावट बढ़ी इसलिए मांग पड़ी कमजोर वहीं सोयाबीन की पर्याप्त स्टॉक को देखते हुए सप्लाई की दिक्कत नहीं है।
अक्टूबर महीने में सोयाबीन की आवक बढ़ने से कीमतों में तेजी की उम्मीद मुश्किल पिछले सीजन की शुरुआत में ज्यादा कैरी फॉरवर्ड स्टॉक ना होने की वजह से नयी सोयाबीन की मांग अच्छी थी।
इसे भी पढ़े : सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट 25 सितंबर: नाफेड की बिकवाली से तेल-तिलहन बाजार में गिरावट जारी
मजबूत मांग को देखते हुए पिछले वर्ष अक्टूबर महीने सोयाबीन के भाव सिमित दायरे में थे, हालांकि इस वर्ष कैरी फॉरवर्ड में बड़े स्टॉक होने की वजह से अक्टूबर में बड़ी तेजी की उम्मीद कम।
महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट सोयाबीन खरीदी भाव अपने सपोर्ट 5100 के नीचे फिसला ऐसे में अगर अगले सप्ताह भी इसके नीचे ही भाव रहा तो आने वाले समय में गिरावट बढ़ सकती है।
अंतराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और सोया तेल में रिकवरी का सहारा मिला तो एक टेम्पररी सुधार दिख सकता है। जो भी थोड़ी बहुत तेजी की उम्मीद है वो नवंबर महीने में आएगी उसके पहले तेजी की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
अक्टूबर महीने की चाल का अनुमान: गिरावट आने के आसार है।
नवंबर महीने की चाल का अनुमान: निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी की उम्मीद
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए : 👉 यहाँ पर दबाएँ
डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।