राजस्थान समर्थन मूल्य पर फसल खरीद 01 नवंबर 2021 से : प्रदेश में मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (minimum support price) पर खरीद करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन (Rajfed Online Registration) 20 अक्टूबर 2021 से शुरू किया गया । राजस्थान राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुताबिक़ राज्य के किसानों (Farmers) को अपनी फसलों को MSP पर बेचने व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए 868 केन्द्रों की स्थापना की गई है ।
Read Also : Rajfed Online Registration 2021-22: मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की MSP पर खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
फसलों की सरकारी खरीद कब शुरू होगी ?
प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद (MSP) पर खरीफ सीजन 2021-22 के लिए मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की खरीद 1 नवम्बर 2021 से एवं मूंगफली की खरीद 18 नवंबर 2021 से शुरू की जाएगी।
समर्थन मूल्य पर फसलों (Grain) की खरीद के लिए RAJFED (Rajasthan State CO-Operative Marketing Federation Ltd) द्वारा सभी तैयारिया शुरू कर दी गई है .
सहकारिता मंत्री के अनुसार इस बार राजस्थान प्रदेश में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद करवाने के लिए 868 केन्द्रों पर मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन फसलों की खरीद की जायेगी । इनमें से मूंग खरीद के लिए 357, उड़द खरीद के लिए 168, मूंगफली खरीद के लिए 257 और सोयाबीन की खरीद के लिए 86 खरीद केन्द्र चिह्वित किए गए हैं।
इसे भी पढ़े : सरसों की बुवाई (बिजाई) कब और कैसे करें? आइये जाने सही तकनीक के बारें में
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?
समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य 20 अक्टूबर 2021 से शुरू किया जा चूका है। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है।
आवश्यक दस्तावेज / डाक्यूमेंट्स
जैसा की अब तक आपको पता चल गया होगा की राजस्थान में मुंग, उड़द और सोयाबीन फसलों की समर्थन मूल्य पर 01 नवंबर 2021 और मूंगफली की 18 नवम्बर 2021 से शुरू होने वाली सरकारी खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य आपके स्थानीय ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों 20 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चूका है ।
किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए मुख्य रूप से जिन-जिन डॉक्यूमेंट (कागजात) की जरूरत पड़ेगी उसकी लिस्ट आपको यहाँ दी जा रही है ।
- आधार कार्ड
- जनआधार कार्ड नम्बर / भामाशाह कार्ड
- खसरा गिरदावरी की प्रति
- बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड़ करनी होगी।
- मोबाइल नंबर
नोट : जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के ऑनलाइन पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद के लिये मान्य नहीं होगा।
किसानों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
फसल खरीद पंजीयन राजस्थान 2021 : प्रबंध निदेशक राजफैड श्रीमती सुषमा अरोडा के अनुसार किसानों को अपनी कृषि उपज (agricultural product) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने के लिए कुछ अति महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है । आइये जाने क्या है वो जरुरी बातें .. Rajfed Online Panjikaran Guidelines Moong, Urad, Soyabean, Mungfali
- समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले किसान अपना आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखे।
- किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर ले कि पंजीकृत मोबाईल नम्बर, से जनआधार कार्ड से लिंक हो जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना किसान को फोन पर मिल सके।
- किसान बैंक खाता संख्या सही दे ताकि फसल के ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी किसान को नहीं हो।
- बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लें , ताकि फसल भुगतान राशि की जानकारी मिल सके
- अपने पटवारी से समय पर अपनी गिरदावरी रिपोर्ट ले कर ऑनलाइन पंजीकरण करवाए।
- ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के जाते समय अपना आधार कार्ड, जन आधार कार्ड , बैंक खाता पास बुक , खसरा गिरदावरी रिपोर्ट और मोबाइल नंबर अपने साथ अवश्य ले जाएं ।
- ऑनलाइन पंजीकरण करवाते समय ध्यान रखे की सभी जानकारी सही से भारी जाए क्योकि एक बार पंजीकरण फॉर्म सबमिट होने के बाद बदलाव नही किया जा सकेगा ।
- जिस किसान के नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से ही पंजीयन करवा सकेगा।
- ऑनलाइन गिरदावरी अपलोड होने के बाद किसी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा ।
- पंजीकरण के समय किसान जिस फसल का विवरण देगा उसी फसल तुलाई होगी अन्य की नहीं।
- ऑनलाइन पंजीकरण में अपलोड की गई गिरदावरी और मूल गिरदावरी में मिलान होने के बाद ही तुलाई हो सकेगी।
- यदि किसी व्यक्ति ने भूमि लीज पर ले रखी है या हिस्से पर ले रखी है तो दोनों में से एक ही किसान पंजीकरण करवा सकते है। कास्तकार द्वारा पंजीकरण करवाने पर भूमि मालिक का जन आधार कार्ड नंबर लगाना अनिवार्य है। और भूमि मालिक और कास्तकार के बीच अनुबंध पत्र 100 रूपए के स्टाम्प पेपर पर होना चाहिए।
नोट : किसान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जिस तहसील में कृषि भूमि में उसी तहसील के कार्यक्षेत्र वाले खरीद केन्द्र पर उपज बेचान हेतु पंजीकरण करावें। दूसरी तहसील में यदि पंजीकरण कराया जाता है तो पंजीकरण मान्य नही होगा।
जानिये ! न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना है ?
सरकार द्वारा खरीफ फसल मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली का वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रति क्विंटल के हिसाब से निम्नलिखित प्रकार से घोषित किया गया है .
फसल | 2021-22 खरीफ एमएसपी ( ₹ / क्विंटल ) |
मूंग | ₹7275 |
उड़द | ₹6300 |
मूंगफली | ₹5550 |
सोयाबीन | ₹3950 |
ई-मित्र के लिए जरुरी दिशा निर्देश
यदि ई-मित्र द्वारा गलत पंजीयन किये जाते या तहसील के बाहर पंजीकरण किये जाते है तो ऐसे ई-मित्रों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
फसल की खरीद किसान हेल्पलाइन नंबर
फसल खरीद पंजीयन को लेकर राजस्थान के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प लाइन नम्बर सेवा शुरू की जायेगी जिसका टोल फ्री नंबर 1800-180-6001 जारी कर दिया गया है, ये नंबर भी 20 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चूका है ।
Web Title : Rajasthan government will start procurement of moong, urad and soybean on support price from November 1