Edible Oil Price: खाद्य तेलों के भाव अपने बॉटम के निचले स्तर पर, जाने बाजार की ताजा स्थिति

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Edible Oil Price: खाद्य तेलों के भाव अपने बॉटम के निचले फिसल रहे हैं। अधिकतर खाद्य तेलों ने जून के शुरुआत में अपना बॉटम बनाया था। कांडला सोया तेल अपने बॉटम 850 पर पंहुचा और आज इसके निचे फिसलने की सम्भावना है।

अर्जेंटीना सोया तेल एफओबी में 6-7 रुपये/किलो की गिरावट से सोया तेल का लैंडिंग कॉस्ट सस्ता हुआ, जिसका दबाव हाजिर भाव में भी दिख रहा है।

वहीं कांडला में पाम तेल पहले ही अपने बॉटम 820 के नीचे आ गया है और कल 800 के नीचे बंद हुआ।

आयातित तेलों के भाव में नरमी से सरसो तेल की मांग भी कमजोर पड़ी है, जिसके चलते भाव में गिरावट देखने को मिल रही है।

केएलसी, सीबीओटी सोया तेल और चीन के बाजार में लगातार मंदी से खाद्य तेलों के हाजिर भाव मंदी की चपेट में वहीं खाद्य तेलों और सोयाबीन का देश विदेश में डिमांड से अधिक स्टॉक भी मार्केट को खराब कर रहा है।हर सपोर्ट टूटते जा रहा है और निकट भविष्य में भी कोई सहारा नहीं दिख रहा है।

सितम्बर महीने ने अपनी पिछले दो साल की मंदी इस वर्ष भी जारी रखी और पुरे खाद्य तेल मार्केट को अपनी चपेट में लिया। सितम्बर के बचे हुए दिन भी इसी प्रकार रहने का अनुमान है। और सितम्बर के अंत और अक्टूबर के शुरुआत में नया बॉटम बन सकता है जिसके बाद रिकवरी की सम्भावना पिछले वर्ष 4 अक्टूबर से मार्केट में रिकवरी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़े : दिल्ली मंडी (22 सितंबर 2023) चने मोठ में तेजी, मसूर मंदा, जाने आज क्या खुले भाव

डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now