प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020-21: रबी फसलों का बीमा करवाने की ये है अंतिम तारीख

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसानों के लिए बड़ी खबर! : राजस्थान कृषि विभाग द्वारा रबी सीजन 2020-21 के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) की अधिसूचना जारी (Notification issued) कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक रबी फसल 2020-21 के लिए ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों के लिए फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है। जो किसान अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहते है वो तय तारीख से पहले अपनी फसल का बीमा करवा लें।

रबी 2020-21 मौसम के लिए प्रीमियम राशि बीमित राशि एवं अधिसूचित बीमा इकाई का विवरण

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AIC):

जिलाअधिसूचित फसलेंबीमित राशि (रुपये / हेक्टेयर)कृषक प्रीमियम (रूपये / हेक्टेयर)फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि
बारांधनिया
गेहूं
चना
सरसों
90811
87410
82682
83316
4540.50
1311.15
1240.23
1249.74
15 दिसम्बर 2020
बाड़मेरजीरा
ईसबगोल
चना
सरसों
गेहूं
67778
36611
47584
43778
28674
3388.90
1880.55
713.76
656.67
430.11
15 दिसंबर 2020
धोलपुरसरसों
गेहूँ
81623
82136
1224.35
1232.04
15 दिसंबर 2020
हनुमानगढ़सरसों
तारामीरा
गेहूं 
चना 
जौ
71972
18444
81217
36897
54920
1079.58
276.66
1218.26
553.46
823.80
15 दिसंबर 2020
झुन्झुनूचना
सरसों
गेहूं
जौ
मेथी
64335
68648
77772
49681
56584
965.03
1029.72
1166.58
745.52
2829.20
15 दिसंबर 2020
करौलीसरसों
गेहूं
चना
77801
78518
68844
1167.02
1177.77
1032.66
15 दिसंबर 2020
उदयपुरगेहूं
चना
ईसबगोल
सरसों
जौ
55941
59580
55497
43202
37438
839.12
893.70
2774.85
648.03
561.57
15 दिसंबर 2020
https://twitter.com/pmfby/status/1327179265473843201

फसल बीमा योजना में किन जोखिमों पर मिलता है भुगतान-

What are the risks that are covered under pradhan mantri fasal bima yojana
What are the risks that are covered under pradhan mantri fasal bima yojana
  • खड़ी फसल (बुवाई से फसल कटाई तक ) में नुकसान होने पर (व्यापक आधार पर)
  • फसल कटाई / तुड़ाई के उपरांत नुकसान (व्यक्तिगत आधार पर) : ओलावृष्टि/ चक्रवात/ चक्रवाती बारिश / बेमौसम बारिश द्वारा फसल कटाई की तिथि से अधिकतम 2 सप्ताह की अवधि के लिए मान्य
  • स्थानीय आपदाएं (व्यक्तिगत आधार पर ) : ओलावृष्टि, जलभराव, भूस्खलन, बादल फटना और आकाशीय बिजली 

Crops & Premium In PMFBY Scheme 2020-21

कृषकों द्वारा रबी फसलों के लिए देय प्रीमियम राशि निम्नलिखित रूप से है:-

क्र0स0फसलकिसान द्वारा देय बीमा राशि का प्रतिशत
1.रबी1.5%
2.व्यावसायिक/ उद्यानिकी5%

बीमित फसलें

रबी सीजन 2020-2021 हेतु अधिसूचित फसलें :- गेहूं , जौ, चना, सरसों, तारामीरा, जीर, धनिया, इसबगोल, मेथी, रबी मक्का एवं  मसूर।

PMFBY गैर ऋणी कृषकों हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • नवीनतम भूमि अभिलेख (खसरा / खतौनी की नकल)
  • बटाईदार/ साझेदार किसान होने पर जमीन बटाई का शपथ पत्र
  • बैंक पासबुक की प्रति जिसमें IFSC नंबर एवं खाता संख्या अंकित हो अथवा बैंक खाते की रद्द किया हुआ चेक (Cancelled Cheque)
  • फसल बुवाई प्रमाण-पत्र (कृषि या राजस्व विभाग के कर्मचारी द्वारा जारी या सत्यापित किया हुआ)
  • विधिवत रूप से भरा हुआ प्रस्ताव प्रपत्र (आवेदन फॉर्म)

पीएम फसल बीमा योजना के तहत आवेदन फॉर्म अप्लाई कैसे करें ?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म कैसे भरें, आइये जाने  : किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए Online और Offline दोनों तरीकों से आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकता है . यहाँ नीचे इस आर्टिकल में हमने इन दोनों तरीको की जानकारी विस्तार से प्रदान की है, आइये जाने 

1. फसल बीमा योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत गैर ऋणी कृषक आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपने निकटवर्ती व्यावसायिक बैंक , सहकारी बैंक एवं सहकारी समिति , क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, भूमि विकास बैंक, बीमा मध्यस्थ /बीमा एजेंट या emitra ,जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर अपनी फसल का बीमा करवा सकते है ।

2. ऐसे करें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन

  1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले किसान को इस योजना से जुड़ी आधिकारिक साइट पर जाना होगा. पोर्टल का लिंक यह है https://pmfby.gov.in/
  2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले साइट पर जा कर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद ही आप आगे कि प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
  3. अब आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपके सामने बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म को भरना होगा।
  4. फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही तरह भरकर अपने दस्तावेज़ों को फॉर्म के साथ अटैच कर दे। अब submit के बटन पर क्लिक करें।
  5. इस तरह आपका पंजीकरण संपन्न हो जाएगा।

रबी फसल 2020-21 की लास्ट डेट क्या है ?

रबी फसलों का बीमा करवाने के लिए किसान जल्द करवाएं पंजीकरण, ये है अंतिम तारीख:

फसल बीमा योजना अंतिम तिथि
ऋणी किसानों के लिए फसल बीमा से बाहर होने की तारीख8 दिसम्बर 2020
ऋणी किसानों द्वारा बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना13 दिसंबर 2020
ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों हेतु बीमा कराने की लास्ट तारीख15 दिसम्बर 2020

पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल नुकसान की सूचना कैसे दें?

यदि आपकी फसल को नुकसान पहुंचा है तो आप बीमित फसल के नुकसान की सूचना देने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले किसान अपनी बीमित फसल नुकसान की जानकारी इंश्योरेंस कंपनी, बैंक या फिर राज्य सरकार अधिकारी को देनी होगी।
  • यह जानकारी किसान को टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर देनी होगी। अथवा लिखित में 7 दिनों के अंदर अपने बैंक या स्थानीय कृषि विभाग को देना आवश्यक है ।
  • किसानों द्वारा Crop Insurance / Farmer App के माध्यम से भी फसल हानि की सूचना दर्ज की जा सकती है

किसान फसल बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर

फसल बीमा योजना के बारे में अधिक जाकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करें..

  • टोल फ्री नंबर: 1800116515 , 18004196116

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment