Onion Price: प्याज का रेट 20% घटा, केंद्र सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Onion Price in India 2024: देश में बीते साल प्याज़ की बढ़ती कीमतों काबू पाने और घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी। प्याज़ के एक्सपोर्ट पर रोक यह फैसला 31 मार्च 2024 तक प्रभावी रहेगा। लेकिन फ़िलहाल देश में प्याज की कीमतें नियंत्रण में हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार आने वाले दिनों में प्याज के एक्सपोर्ट पर लगा यह प्रतिबंध हटा ले।

गौरतलब है कि बीते कुछ ही दिनों में प्याज की कीमतें 1870 रुपये से घटकर 1500 रुपये प्रति क्विटंल के स्तर पर आ गई हैं। यानी थोड़े ही दिनों में ही प्याज के दामों में 20 फ़ीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। जबकि, निर्यात के प्रतिबंध से देखें तो कीमतों में 60 फ़ीसदी की गिरावट आ गई है। प्याज़ मंडियों में नई फसल की आवक भी बढ़ने लग गई है।

बफर स्टॉक लक्ष्य बढ़ाया

मीडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक़ सोमवार 1 जनवरी को उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र ने बफर स्टॉक (Onion Buffer Stock) बनाए रखने के लिए अब तक 2023 के खरीफ सत्र में उगाए गए 25,000 टन प्याज की खरीद की है। सरकार बफर स्टॉक बनाए रखने और घरेलू उपलब्धता को बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के मकसद से बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए प्याज की खरीद कर रही है। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बफर स्टॉक लक्ष्य को बढ़ाकर 7 लाख टन कर दिया है, जबकि पिछले साल का वास्तविक स्टॉक 3 लाख टन का था। 

सचिव के अनुसार, सरकार ने पिछले साल के रबी सत्र में 5 लाख टन प्याज खरीदा था और बफर स्टॉक लक्ष्य बढ़ाए जाने के कारण 2 लाख टन खरीफ प्याज खरीद रही है। उन्होंने को बताया, ”अब तक मंडियों से लगभग 25,000 टन खरीफ प्याज की खरीद की जा चुकी है और आगे खरीद जारी है।” 

3.04 लाख टन प्याज बाजार में उतारा

बफर स्टॉक में पड़े 5 लाख टन रबी प्याज में से, सरकार ने कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सहकारी संस्था नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) के माध्यम से 3.04 लाख टन प्याज बाजार में उतार दिया है।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment