किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Narma Bhav 5 September 2023: नरमा कपास में आज मंदा, क्या आने वाले दिनों में बन पाएगी तेजी? देखें ये रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Cotton Price : सरकार इस बार भी अनाज मंडियों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कपास की सरकारी खरीद करने में नाकाम रह सकती है । क्योंकि मंडी में खुली बोली पर कपास के भाव समर्थन मूल्य से 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल अधिक बने हुए हैं।

2023 में कपास का भाव कब तक बढ़ेगा?

केंद्र सरकार द्वारा मध्यम रेशा कपास का समर्थन मूल्य इस बार 540 रुपये बढ़ाकर 6620 रुपये और लम्बें रेशे कपास का भाव 640 रुपये बढ़ाकर 7020 रुपये तय किया गया है। हालांकि किसानों को इस बार नरमा-कपास (कॉटन) का भाव पिछले साल की तुलना में बेहद कम मिल रहे हैं।

पिछले साल (2022) इन दिनों हरियाणा प्रदेश की प्रमुख मंडियों में नरमा का भाव 9500 से 10,000 रुपये प्रति क्विंटल बोला जा रही था वहीं इस बार भाव 6500-7300 रुपये के आसपास चल रहा है। इस बार किसानों को कपास के भाव पिछले साल की तुलना में लगभग 3000-3500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कम मिल रहे हैं।

इस बार हरियाणा, पंजाब समेत कुछ अन्य इलाक़ों में जलभराव के कारण कुछ क्षेत्रों में नरमा-कपास की फसल बर्बाद भी हो गई थी। ऐसे में सरकार को कपास का समर्थन मूल्य बढ़ाना चाहिए ताकि किसानों को नरमा-कपास के ओर अच्छे भाव मिल सके।

कपास के रकबा घटा

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों पर गौर करे तो देश में कपास के बुआई क्षेत्र में 2.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र घटा है। पिछले साल यानी 2022 में कपास की बुआई का क्षेत्र 125.63 लाख हेक्टेयर था जो 2023 में लुढकर 122.99 लाख हेक्टेयर रह गया है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों में कपास के बुआई क्षेत्र में सुधार देखा गया है।

नरमा कपास आज का भाव ( 5 सितंबर 2023)

आदमपुर मंडी 
नया नरमा भाव ₹7238 (मंदा -14)
नरमा पुराना भाव ₹7185 (मंदा -06)

सिरसा मंडी 
नया नरमा रेट ₹7160 (मंदा -25)
कपास देशी भाव ₹8240 (स्थिर)

फतेहाबाद मंडी
नरमा ₹6700 से ₹7285 (मंदा -55)
कपास देशी ₹8150 (मंदा -110)

बरवाला  मंडी
नया नरमा भाव ₹7300 (+82)
देसी कपास ₹8342 (+06)

नरवाना मंडी
नरमा भाव ₹7000

भट्टू मंडी
कपास देशी भाव ₹7925
नरमा प्राइस ₹7100

अबोहर मंडी
नरमा भाव ₹7000 से ₹7125
कपास देशी भाव ₹7950 से ₹7960 

डबवाली मंडी
नरमे का भाव  ₹6800 से ₹7350

नोहर मंडी
नरमा भाव ₹6750 से ₹7041

श्री गंगानगर मंडी 
नरमा का भाव ₹6900

डिस्क्लेमर :

उपरोक्त सभी कृषि उपज मंडियों के भाव हमने व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है, क्वालिटी अनुसार कीमतों में बदलाव संभव है। कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment