सरसों का भाव: खाद्य तेल की मांग बढ़ने से सरसों में उछाल, तेजी मंदी लेटेस्ट रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली 29 अप्रैल: तेल मिलों की मांग बढ़ने से घरेलू बाजार में गुरूवार को सरसों के साथ ही तेल एवं खल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 175 रुपये तेज होकर 7,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि सरसों की दैनिक आवक 6.50 लाख बोरियों के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।

इंडोनेशिया के व्यापार मंत्रालय ने पॉम तेल के निर्यात प्रतिबंध पर एक नियमन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जिन निर्यातकों ने 27 अप्रैल तक सीमा शुल्क का भुगतान कर दिया है, वे अभी भी अपने उत्पादों को भेज सकते हैं।

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बुधवार को कहा कि यह प्रतिबंध अस्थाई है, तथा घरेलू जरूरतों को पूरा करने के बाद वह प्रतिबंध हटा देंगे। उन्होंने कहा कि घरेलू जनता की मांग पूरी करना जरूरी है, साथ ही निर्यात के माध्यम से राजस्व हासिल करना भी जरूरी है। सूत्रों के अनुसार इंडोनेशिया की नौसेना ने बुधवार को करीब तीन जहाज जोकि पाम तेल लेकर रवाना हुए थे, उन्हें हिरासत में ले लिया है। इनमें से एक जहाज में 8,000 टन आरबीडी पामोलीन तेल था, जबकि इसके अलावा एक अन्य जहाज में 30 हजार टन आरबीडी पामोलीन था।

इंडोनेशिया ने सभी तरह के खाद्य तेलों के निर्यात पर भी रोक लगा दी है लेकिन जानकारों का मानना है कि इंडोनेशिया के पास खाद्य तेलों के भंडारण के लिए पर्याप्त गोदाम नहीं हैं, इसलिए यह रोक दो या फिर तीन सप्ताह से ज्यादा नहीं चल पायेगी। हालांकि इस दौरान खाद्य तेल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी, जिसका असर देश के साथ ही विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर रहेगा। वैसे भी इंडोनेशिया पॉम तेल के उत्पादन और निर्यात में अग्रणी देश है। इंडोनेशिया द्वारा सभी तरह से खाने के तेलों पर निर्यात की घोषणा से लगातार दो दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को मलेशिया में पॉम तेल के भाव में करीब एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जुलाई महीने के वायदा अनुबंध में मलेशिया में पॉम तेल के भाव 77 रिगिट यानि 1.1 फीसदी की गिरावट आकर भाव 6,910 रिगिंट प्रति टन रह गए। इस दौरान शिकागों में इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में सोयाबीन के भाव में सुधार आया, जबकि सोया तेल और मील की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

Read Also : पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत मोदी सरकार दे रही है 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई

जयपुर में कच्ची घानी सरसों तेल एवं एक्सपेलर के भाव में 27-27 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 1,535 रुपये और 1,525 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतों में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 2,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जानकारों के अनुसार उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक सामान्य की तुलना में कम हो है जबकि किसान एवं स्टॉकिस्ट दाम घटाकर बिकवाली नहीं कर रहे हैं। इसलिए हाजिर बाजार में सरसों में ज्यादा मंदे के आसार नहीं है।

देशभर की मंडियों में गुरुवार को सरसों की दैनिक आवक 6.50 लाख बोरी की ही हुई, जबकि बुधवार को भी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में 3.25 लाख बोरी, मध्य प्रदेश में 50 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश में 1 लाख बोरी, हरियाणा और पंजाब में 70 हजार बोरी, गुजरात में 35 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 70 हजार बोरियों की आवक दर्ज की गई।

सरसों का रेट 29 अप्रैल 2022

  • जयपुर-7450/7500+25
  • दिल्ली-7150+50
  • पोरसा-6625
  • मुरैना:सरसों-6650
  • सरसों तेल कच्ची घानी-1520+10
  • सरसों तेल एक्सपेलर-1500+10
  • ग्वालियर सरसों-6650/6800

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now