सरसों का भाव साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट 15-20 जनवरी 2024: बीते हफ्ते सरसों (mustard) को जयपुर में कंडीशन की सरसों का भाव 5625 प्रति क्विंटल पर खुला जो शनिवार शाम को 5600 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। बीते हफ्ते मामूली उठापटक के साथ 25 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई । जबकि सरसों तेल के भाव लगभग स्थिर जबकि खल की कीमतों गिरावट रही।
नई फसल की आवक नज़दीक आने के साथ ही सरसों खल और तेल की कीमतों में गिरावट के चलते सरसों में नरमी आई है। वहीं मिल डिलीवरी भाव में औसतन 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है।
देशभर की मंडियों में सरसों की आवक लगातार बनी हुई है। नाफेड द्वारा लगातार घटे भाव में बिकवाली से सरसो के भाव सप्ताह के शुरुआत में दबाव में दिखे।
मीलों की घटे भाव में मांग और नाफेड की ऊँची बोली के चलते सप्ताह अंत में कुछ रिकवरी भी देखने को मिली है।
सरसो उत्पादन में बढ़ोतरी को देखते हुए सरसों खल एक्सपोर्ट के सौदे काफी नीचे भाव में हो रहे हैं। फॉरवर्ड में खल की लेवाली अभी कमजोर है। जो बोली आ रही है वो कभी कम है। मिलें भी सरसो की फॉरवर्ड बोली स्पॉट भाव से 200 -250 रुपये नीचे बोल रही है।
सरसो तेल में स्थिरता और सोया तेल में नरमी के चलते सोया और सरसो तेल का अंतर बढ़कर 12 रुपये/ किलो हुआ। सरकार ने रियायती दरों पर खाद्य तेलों के आयात की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है।
सरसों भविष्य 2024 तेजी मंदी रिपोर्ट | Mustard Future 2024
Mustard Future 2024 Bullish Bearish Report: व्यापार जगत सरकार से इम्पोर्ट इयूटी में बढ़ोतरी की उम्मीद लगा रहा है । ताकि सीज़न के शुरुआत में क्रशिंग बढ़े । सरसों का भाव फिलहाल सिमित दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है । लेकिन जिस तरह से फॉरवर्ड के सौदे हो रहे हैं। उसे देखते हुए टिकाऊ तेजी की उम्मीद नहीं ना के बराबर है ।
जानकारों का कहना है कि 15 फरवरी के बाद नई सरसों की आवक का प्रेशर बढ़ने से सरसों की कीमतें अपने सपोर्ट प्राइस से नीचे फिसलकर 400-500 रुपये तक टूटने की संभावना है।
डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। व्यापार खुद के विवेक से करें।