किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

फ्री यूरिया ड्रोन योजना: खेतों में अब ड्रोन से होगा यूरिया का छिड़काव, 100 रुपये एकड़ आएगा खर्चा, रजिस्ट्रेशन जरुरी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

फ्री यूरिया ड्रोन योजना 2024: देश में आधुनिकीकरण के इस दौर में किसानों का खेती के लिए ड्रोन का इस्तेमाल धीरे धीरे बढ़ा है। खेतों में नैनों यूरिया (Nano urea) छिड़काव (sprayed) के लिए ड्रोन का उपयोग बड़े रकबे और आर्थिक रूप से स्मृद्ध किसान ही कर पाते है। क्योंकि बाजार में ड्रोन की कीमत काफी अधिक हैं। ऐसे में छोटे और मध्यम मध्यम श्रेणी के किसानों की सुविधा के लिए सरकार के सहयोग से एक कंपनी किसानों को फ्री में ड्रोन उपलब्ध करा रही है।

ड्रोन के उपयोग से किसानों को खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव करना बेहद आसान हो जाएगा। किसान कम लागत व कम समय में यूरिया का छिड़काव कर पाएंगे। प्रदेश सरकार ड्रोन तकनीक के माध्यम से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने का प्लान बना रही है। (Nano urea to be sprayed in fields through drone, registration required on portal)

हरियाणा फ्री यूरिया ड्रोन योजना 2024

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए फ्री ड्रोन मुहैया (Free Drone Yojana) करवाने का फैसला लिया है। राज्य के क़रीब 8.87 लाख किसानों ने “मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल” पर खरीफ सीजन के लिए पंजीकरण भी करवा दिया है। इससे किसानों की 60.40 लाख एकड़ जमीन पोर्टल पर पंजीकृत हो चुकी है। हरियाणा की मौजूदा खट्टर सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों तक ये सुविधा जल्द से जल्द पहुंचाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

सरकार करवायेगी ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव

हरियाणा राज्य सरकार ड्रोन से यूरिया के छिड़काव की सुविधा सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है, ताकि पूरे प्रदेश के किसान इस योजना का लाभ उठा सके। योजना के पहले चरण राज्य की 1 लाख एकड़ कृषि भूमि पर ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यदि आप भी हरियाणा राज्य के किसान है और सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कॉमन सर्विस सेंट के ज़रिए ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

देनी होगी 100 रुपये प्रति एकड़ फीस

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसानों को यूरिया छिड़काव करवाने के लिए प्रति एकड़ 100 रुपये का भुगतान करना होगा। उदाहरण के तौर पर यदि कोई किसान अपने खेत में 5 एकड़ में यूरिया का छिड़काव करवाना चाहता है तो उसे 500 रुपये देने होंगे। जबकि ड्रोन कृषि विभाग की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में महिलाओं को भी इस तकनीक का प्रशिक्षण दे रही है।

ड्रोन से किसानों को मिलेंगे ये फायदे 

  • एक बार में ड्रोन 10 लीटर तक लिक्विड लेकर उड़ सकता है। इससे आसानी से खेतों में स्प्रे किया जा सकता है। 
  • एक जगह खड़े होकर ड्रोन की सहायता से कम समय में अधिक दूरी तक स्प्रे की जा सकेगी। 
  • सबसे महत्वपूर्ण किसानों को स्प्रे करते समय शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से निजात मिलेगी।
  • एक दिन में एक ड्रोन से आसानी से 20 से 25 एकड़ में छिड़काव क‍िया जा सकता है। 
  • खेतों में स्प्रे करते समय जहरीले जीव जन्तु के काटने का डर भी नहीं रहेगा। 
  • किसान को खेत में फसल के बीच नहीं जाना पड़ेगा और फसल के टूटने का खतरा भी नहीं रहेगा। 

ये भी पढ़े – PM Kusum Yojana 2024- किसानों को सोलर पंप पर भारी सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन, ये है प्रोसेस

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment