मूंग साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023: मूंग में कमजोर मांग के चलते ऊपरी स्तरों से आई गिरावट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

मूँग साप्ताहिक रिपोर्ट (4 से 9 सितम्बर 2023): पिछले सप्ताह के दौरान सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन -9500/9525 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम -9150 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग न रहने से -375 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ।

मूंग में सप्ताह के दौरान काफी उथल-पुथल रहा। दिल्ली में राजस्थान मूंग 9400 तक ऊपर जाकर सप्ताह के अंत में 8900 के आसपास रहा। दिल्ली मूंग में कमजोरी का प्रमुख कारण आवक में वृद्धि और ऊपर में मांग कम होना रहा।

राजस्थान में नए मूंग की आवक सुधर रही तो दिल्ली में आवक बढ़ रही हैं। हालांकि राजस्थान में अच्छी बोआई के बाद यील्ड में काफी कमजोरी की रिपोर्ट मिल रही।

महाराष्ट्र में मूंग के भाव क्वालिटी अनुसार 9000-11100 और कर्नाटक में 9500-12000 तक कारोबार हो रहा है। राजस्थान में नया मूंग क्वालिटी अनुसार 7000-8500 की रेंज में व्यापार हो रहा है।

(मूंग सप्लाई डिमांड)
मूंग का पाइपलाइन लगभग खाली, मिलर्स और स्टॉकिस्ट के पास स्टॉक कमजोर है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और अन्य दक्षिण भारत के राज्यों में भी मूंग की फसल कम है। ऐसे में आने वाले दिनों में राजस्थान मूंग की चौतरफा मांग रहेगी।

सरकारी स्टॉक में मूंग का स्टॉक अभी है लेकिन उनकी बिक्री बहुत धीमी है। देश में प्रति वर्ष मूंग की खपत 24 लाख टन के आसपास रहने का अनुमान है।

इसे भी पढ़े : नाफेड की बिकवाली शुरू होने की रिपोर्ट के चलते सरसों में आई बड़ी गिरावट, देखें सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट

देश में मूंग का एमएसपी 8558 रुपये प्रति क्विंटल है। राजस्थान में मूंग के दाम गिरे तो किसान की बिकवाल कमजोर पड़ सकती है। मूंग का सप्लाई डिमांड देखते तो भविष्य में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं। दिल्ली मूंग जो अभी 8800-8900 है। निचे में 8500 का सपोर्ट और ऊपर में 10000 का लक्ष्य।

डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment