Teji Mandi: मूंग उड़द मसूर तुअर साप्ताहिक तेजी मंदी की लेटेस्ट रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

मूंग उड़द मसूर तुवर साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट (Weekly Bullish Bearish Report) : बीते हफ्ते में मूंग उड़द मसूर और तुवर के हाजिर बाज़ार भाव, डिमांड और सप्लाई एवं तेजी-मंदी की रिपोर्ट यहाँ पर देखें..

तुवर सप्ताहिक रिपोर्ट

पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार अकोला तुुवर नयी मारूति 7700 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 7500 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान तुवर दाल मे मांग कमजोर रहने से अकोला तुवर -200 रूपये कुन्टल की गिरवट दर्ज हुआ। तुवर बाजार में पिछले सप्ताह कमजोरी जारी रही मुंबई में अफ्रीका तुवर में गिरावट अधिक दिखा। क्योंकि यह पुराना फसल का तुवर है और क्वालिटी में दम नहीं।

तुवर में गिरावट का दौर अब थमने की उम्मीद से ग्राहकी में हल्का सुधार तुवर और तुवर दाल में मांग में अब धीरे धोरे सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

मंडियों में तुवर की सप्लाई कम है और में अब अफ्रीका तुवर भी पिछले वर्ष की तुलना में काफी सस्ता मिल रहा अफ्रीका तुवर में अब अधिक गिरावट की उम्मीद नहीं, जबकि बर्मा में लेमन तुवर का स्टॉक काफी कम है। हमने अगले वर्ष के लिए तुवर उत्पादन जारी कर दिया है जो 25.50 जबकि चालु सीजन में 30 लाख टन है।

अफ्रीका तुवर आयात सितम्बर से बढ़ने की उम्मीद, लेकिन अफ्रीका तुवर की खपत कुछ राज्यों में ही है पिछले वर्ष भी भारत ने 6 लाख टन से अधिक था। अफ्रीका तुवर आयात किया जैसा कोई विशेष प्रभाव नहीं था और सब धीरे धीरे खप गया तुवर बाजार अब स्थिर रहने की उम्मीद और जैसे जैसे दालों में मांग निकलेगी तुवर के भाव में सुधार देखने को मिलेगा।

इसे भी जाने : सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट यहाँ पर देखें

मसूर सप्ताहिक रिपोर्ट

पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार कटनी मसूर-6450 रुपये पर खुला था ओर शनिवार 6525 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दोरान मसूर मे मांग रहने से +75 रूपये कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ। देशी मसूर में ग्राहकी सुस्त है, दालों में पूछपरख कमजोर मुंबई-कोलकाता पोर्ट पर इम्पोर्टेड मसूर स्टॉक सिमित है। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बेहतर उत्पादन के कारण घरेलु ग्राहकी सुस्त कनाडा/ऑस्ट्रेलिया में पुराना मसूर फसल में 710-715 प्रति टन के आसपास स्थिर। नए फसल के दाम $650 के आसपास बोले जा रहे हैं, जबकि दिसंबर/जनवरी में ऑफर नहीं दे रहे मसूर का भविष्य कनाडा / ऑस्ट्रेलिया मसूर के नए फसल के व्यापार पर टिका है यदि कनाडा / ऑस्ट्रेलिया मसूर नया फसल के ऑफर $650 के नीचे जाते तो दिक्कते बढ़ेंगी। फिलहाल देशी/विदेशी मसूर के दाम में स्थिरता आने की संभावना है हालाँकि सिमित कारोबार ही जारी रखे।

मूँग सप्ताहिक रिपोर्ट

पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग एमपी लाईन नयी 6950 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 6950 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूँग मे मिलाजुला कारोबार हुआ। मूंग के दाम अधिकतर बाजारों में सुधार राजस्थान को छोड़कर सभी राज्यों में मूंग की बोआई लगभग कमजोर और यील्ड औसत देश में मूंग की सप्लाई पर्याप्त, लेकिन अधिकतर स्टॉक सरकार/नाफेड के हाथों में कर्नाटका में नया मूंग की आवक और डिमांड अच्छी बताई जा रही है।

बागलकोट (कर्नाटक) में इस वर्ष मूंग की बोआई कमजोर, कॉटन और सूरजमुखी बोआई अधिक यादगीर, रायचूर, बीदर, गुलबर्गा में भी मूंग की बोआई काफी कमजोर है। महाराष्ट्र में भी इस सीजन मूंग की बोआई कमजोर सोयाबीन/कॉटन किसानों ने अधिक बोया। मध्य प्रदेश में मूंग अधिक नहीं, राजस्थान में बोआई पिछले वर्ष जितनी बताई जा रही है।

मौसम विभाग द्वारा अगस्त और सितम्बर में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है, यदि राजस्थान में अधिक बारिश होती है तो मूंग की फसल / क्वालिटी को नुकसान से इंकार नहीं। मूंग में गिरावट पर खरीदी की जा सकती, एमएसपी भाव पर सरकारी खरीदी निकलने पर भाव (7755 ) में सुधार की उम्मीद।

उड़द सप्ताहिक रिपोर्ट

पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार चेन्नई एसक्यू 7950 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम एसक्यू 7900 रुपये पर बंद हुआ । बीते सप्ताह के दौरान उडद मे -50 रूपये कुन्टल की गिरवट दर्ज हुआ। उड़द के दाम में पिछले सप्ताह मिला जुला रुख दर्ज किया गया। चेन्नई उड़द में शनिवार को 100-150 रुपये का सुधार दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़े : सोयाबीन साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट यहाँ देखें

देशी उड़द की आवक लगभग सभी प्रमुख राज्यों में शुरू मध्य प्रदेश में 20 सितम्बर के बाद से आवक का प्रेशर बनने की उम्मीद। इस वर्ष महाराष्ट्र कर्नाटक और राजस्थान में फसल कमजोर है। मध्य प्रदेश में टीकमगढ़, छतरपुर, सतना की तरफ फसल अच्छी है, जबकि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में बोआई कमजोर और फसल औसत है।

इस बीच मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिन भारी बारिश की संभावना है यदि भारी बारिश होती है तो क्वालिटी की नुकसान हो सकता है । उत्तर प्रदेश के ललितपुर में उड़द की फसल अच्छी है और आवक बढ़ेगी कुल मिलाकर देश में उड़द का उत्पादन पिछले वर्ष से बेहतर लेकिन घरेलु मांग की पूर्ति के लिए काफी नहीं। चेन्नई उड़द SQ रेडी जब तक 7800 के ऊपर बाजार मजबूत 7800 टूटने पर अगला सपोर्ट 7300 गिरने की उम्मीद।

ये भी पढ़े : प्रमुख मंडियों में फसलों के हाजिर बाज़ार भाव यहाँ पर देखें

नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. हमारा उद्देश किसानों तक केवल सही जानकारी पहुँचाना है . किसी भी प्रकार के मुनाफा या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment