गेहूं भाव में कितनी रही तेजी-मंदी, देखें गेहूं की साप्ताहिक रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गेहूं की साप्ताहिक रिपोर्ट 2 सितंबर 2024: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूं भाव 2810 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2810/15 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +5 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ। बाजार का FUNDAMENTAL इस साल भी मजबूत ही है।

STATEWISE MARKET TREND
UTTARPRADESH: लगातार महीने भर के तेजी के बाद गोरखपुर मंडल में गेहू के भाव इस सप्ताह 20 रूपए से कमजोर रहे।
WEST BENGAL: कोलकाता के बाजार में गेहूं के भाव इस सप्ताह 5 रुपए से मजबूत रहे।
आटा के भाव में कुछ विशेष तेजी नहीं रही , किन्तु मैदा के भाव सिमित बढ़त जारी रही।
MAHARASHTRA: महाराष्ट्र के अधिकांश बाजार में गेहूं के भाव स्थिर ही रहे।
PUNJAB: पंजाब के अधिकांश बाजार में गेहूं , आटा, मैदा एवं सूजी के भाव तेज ही रहे।
RAJASTHAN: राजस्थान के जोधपुर में गेहूं के भाव 35 रूपए से कमजोर हुए है।

साउथ लाइन (SOUTH LINE REPORT)

  • इस सप्ताह साउथ लाइन में अधिकांश जगह एक दिन के लिए लेवाली बंद थी, लेकिन अब सुचार रूप से पुनः लेवाली चालू हो गई है।
  • साउथ लाइन में गेहूं की डिमांड अच्छी है।
  • तेलंगाना में आटा, मैदा एवं सूजी की अच्छी डिमांड है।

दिल्ली लाइन (DELHI LINE)

  • दिल्ली लाइन में कृषि बाजार भाव सर्विस द्वारा बताए गए सभी आकड़े अपने बताए समय अनुसार आते गए
  • निचे में 2760 तक कोई चिंता की बात नहीं।
  • दिल्ली लाइन इस सप्ताह 2860 के भाव पर काम तो किया लेकिन टिक नहीं पाया, भाव पुनः कमजोर होकर 2820 पर आ कर रुका है।
  • दिल्ली लाइन में 2820 का सपोर्ट लेवल है और 2870 के उप्पर गेहूं एक तरफ़ा तेज दिख रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ (INTERNATIONAL NEWS)

  • कोमोडिटी वेदर ग्रुप ने कहा की कला सागर क्षेत्र में, सितम्बर में सर्दियों के गेहूं की बुवाई में सूखापन बाधा उत्पन करेगा।

अनुमान

  • OMSS न आने तक आटा, मैदा एवं सूजी के भाव बढ़ते ही नजर आ रहे है।
  • गणेश चतुर्थी के पहले गेहूं में अच्छे भाव अभी भी दिखने की उम्मीद
  • आगामी तेजी के लिए गेहूं बाजार का सोमवार को तेज खुलना नहीं तो कम से कम तेज बंद हों अतिआवश्यक

NOTE

  • किसानो के हाथ में गेहूं का स्टॉक अच्छी मात्र में है।

डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now