ताज़ा खबरें:

Mausam Ka Hal: आगामी 3 दिन तक यहाँ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली: बीते रविवार को दिल्ली की कुछ जगह पर हल्की बारिश देखने को मिली, जिसके कारण तापमान सामान्य से 10 डिग्री गिर कर 28.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया फलसवरूप दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों में बारिश होने की सम्भावना भी जताई हैं.

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना 

Rain Forecast : देशभर के कई इलाकों में मौसम विभाग द्वारा बुधवार तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए जा रहे हैं. ट्वीट द्वारा यह जानकारी देते हुए आईएमडी ने कहा की ‘उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्व-भारत और उत्तर-पूर्व भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बरसात की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य, पूर्वी भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में ओलावृष्टि की बहुत संभावना है.’

केरल में भारी बारिश के आसार

आईएमडी ने केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. साथ ही मौसम विभाग ने अन्य चार जिलों-पत्तनमथिट्टा, एनार्कुलम, इडुक्की और त्रिशूर में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी कर दिया है.

बिहार में भी गरज के साथ होगी बारिश

रविवार को बिहार के कई हिस्सों में भरी गरज और आंधी के साथ फिर से बेमौसम बारिश हुई, मौसम में आए अचानक इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आई, और लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. 

सोमवार को बिहार के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने आंधी और हल्की बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. 1 या 2 मई को तापमान में भी 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने के आसार है. 

मध्य प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि

भोपाल और इंदौर समेत मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को बेमौसम बारिश हुई. इस दौरान बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि राज्य के कई हिस्सों में 4 मई तक ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.

भोपाल में मौसम कार्यालय ने कहा कि अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नमी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मई के पहले सप्ताह तक बारिश का मौसम रहेगा.

New Update

इसे भी देखें : Weather News: प्रदेश में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि , मौसम विभाग ने जारी किया इन 20 जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने की आशंका

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now