Weather News: प्रदेश में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि , मौसम विभाग ने जारी किया इन 20 जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने की आशंका

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan Weather News Update 30 April : राजस्थान में आज रविवार 30 अप्रैल को जयपुर समेत 5 जिलों में बारिश हुई। जबकि नागौर और बूंदी में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है । मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में राजस्थान के 20 जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना वयक्त की है। जबकि 4 जिलों में बारिश के साथ ही बिजली गिरने एवं ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में रविवार सुबह से ही प्रदेश के अनेक जिलों में बादल छाए हुए है । वहीं आज सुबह बूंदी में बारिश के साथ ओले गिरे। टोंक और लाडनूं में भी तेज बरसात हुई। जयपुर में दोपहर 1.30 बजे तेज बारिश हुई। इस दौरान हवा भी चली। रुक-रुककर बरसात का दौर जारी है ।

जयपुर मौसम विभाग पूर्वानुमान 30 अप्रैल

राजस्थान के 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखें पूरी लिस्ट

जयपुर मौसम विभाग केंद्र के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, धौलपुर, करौली, बारां, पाली, अलवर, सवाई माधोपुर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना है।

जबकि चूरू, बूंदी, सवाईमाधोपुर और टोंक में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि के भी आसार है ।

Rajasthan Weather News

निवाई और बूंदी में बरसात के साथ गिरे ओले

टोंक के निवाई में रविवार सुबह अचानक मौसम बदल गया। सुबह से ही तेज हवा का दौर शुरू हुआ। इसके कारण क्षेत्र का मौसम ठंडा हो गया। सुबह करीब 11.30 बजे शहर में जमकर बारिश हुई। वहीं, बूंदी में भी बारिश के साथ ओले गिरे।

नागौर में ओले गिरे

नगौर में शनिवार शाम करीब पांच बजे मौसम पलटने के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। देर रात तक रुक-रुक कर बारिश हुई। जिले के डेह सहित आसपास गांवों में ओले भी गिरे। आम रास्तों और खेतों में जगह-जगह पानी भर गया। जायल क्षेत्र में ओलों की चादर खेत और सड़क पर बिछ गई।

लाडनूं में हुई बारिश

लाडनूं में भी करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। बारिश के बाद बस स्टैंड पर पानी भर गया। करीब 10.45 बजे हल्की बारिश शुरू हो गई। जो करीब आधे घंटे तक हुई।

जैसलमेर की सड़कों पर बहने लगी नदी

वहीं, शनिवार को जैसलमेर में सबसे ज्यादा बारिश हुई। जैसलमेर शहर में शनिवार शाम सात बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। इसके बाद तूफानी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार शहर में 2.5 इंच (59 एमएम) बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से कई इलाकों मे पानी भर गया। दुकानों में पानी घुस गया और सड़कों पर नदी बहने लगा।

राजस्थान के पास दो अलग-अलग सिस्टम बने

पश्चिमी विक्षोभ आज भी परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है तथा एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है।

आज भी उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से आंधी बारिश का दौर कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश, तेज हवाओं (40-50 Kmph) का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। आज कोटा, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय होने से पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now