LPG Price 1 April: चुनाव से पहले गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जाने कितने टूटे दाम

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

LPG Price Cut 1 April 2024: भारत में इसी महीने की 19 तारीख़ से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होने जा रहे हैं। ऐसे में आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी उपभोगताओं को राहत देते हुए गैस सिलेंडर की क़ीमतों में कटौती की है । हालांकि, ऑयल कंपनियों द्वारा ये कटौती केवल 19 किलो भार वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की है। घरेलू गैस सिलेण्डर आपको पुराने रेट पर ही मिलेगा। आइये जाने, आज कितना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर…

1 अप्रैल 2024 से कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर आज सोमवार 1 अप्रैल 2024 को जारी नई कीमतों के मुताबिक़ देश की राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये घटकर 1764.50 रुपये हो गया है, इससे पहले 1 मार्च इसका रेट 1795 रुपये था। वहीं देश की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई में आज से 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर का मूल्य 31.50 रुपए कम होकर के बाद 1717.50 रुपये हो गया है।

कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 32 रुपये कम होकर 1879 रुपए , जबकि चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 30.50 रुपए सस्ता होकर 1930 रुपए में मिलेगा ।

Commercial LPG Gas Cylinder Price : Applicable from April 1st, 2024

City1 April 20241 March 2024Change
दिल्ली1764.501795-30.50
कोलकाता1879.001911-32
मुंबई1717.501749-31.50
चेन्नई1930.001960.50-30.50

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के प्राइस में आज किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया। बता दें कि घरेलू LPG सिलेंडर की क़ीमतों में पीएम मोदी द्वारा बीते माह 8 मार्च (अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस) को गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। 

देश के प्रमुख महानगरों में 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की मौजूदा कीमतों की बात करें तो यह दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये , मुंबई में 802.50 रुपये जबकि चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 818.50 रुपये है।

ऐसे करें चेक एलपीजी सिलेंडर का रेट

KnowHow to check Gas Cylinder Price : यदि आप अपने शहर/ राज्य के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOCL की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाना होगा। यहां पर कम्पनी द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किये जाते हैं। आप यहाँ दिए लिंक डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने शहर/ गांव के गैस सिलिंडर के ताजा भाव देख सकते है। 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now