किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

तालाब निर्माण के लिए राज्य सरकार देती है 75 हजार रुपये की सब्सिडी, जाने पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया

Jagat Pal

Google News

Follow Us

देश के किसानों की ख़ुशहाली के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अनेकों सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ऐसी ही एक स्कीम बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए चलाई जा रही है जिसका नाम “जल जीवन हरियाली योजना” है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों को खेतों में तालाब निर्माण के लिए 75 हजार रुपये तक का अनुदान देती है।

ये है जल जीवन हरियाली योजना

सरकार द्वारा संचालित जल जीवन हरियाली योजना का उद्देश्य राज्य में जल संरक्षण के साथ-साथ वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। इसके अलावा विद्युत की खपत को कम करने में ये योजना मददगार है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत 1 एकड़ खेत को एक ईकाई माना गया है। इसके अलावा इस योजना का लाभ किसान एकल और समूह दोनों में तरीके से उठा सकता है।  

पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत किसान के पास एक एकड़ की भूमि की सिंचाई के लिए होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • खेत के कागजात
  • बैंक डिटेल
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे करें अप्लाई

  • जन जीवन हरियाली योजना के ऑफिसिअल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाएं। 
  • यहां जन जीवन हरियाली के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • यहां किसान समूह या स्वयं किसान पर क्लिक कर किसान रजिस्ट्रेशन नंबर भर दें।
  • अब एक फॉर्म खुलकर आएगा। इसे भरने के बाद सबमिट कर दें। 

अधिक जानकारी के लिये यहाँ संपर्क करें

इस लेख में प्रकाशित बिहार जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित अधिक जानकारी या फिर अन्य किसी प्रकार की समस्या के लिए आप यहाँ नीचे दिये हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

  • Helpline Number: 0612-2233555
  • Email ID: dbtcellagri@gmail.com

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment