Gold Price 26 April: सोना चांदी हुआ महंगा, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold-Silver Price 26 April 2024: आज यानी 26 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate Today) में फिर उछाल देखने को मिल रहा है। मजबूत वैश्विक रुख से सोने के भाव लगातार बढ़ रहे है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक़ आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 266 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 72360 रुपये पर पहुँच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 244 रुपये प्रति 10 ग्राम महँगा होकर 66282 रुपये हो गया है। वहीं आज चाँदी का भाव 558 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता होकर 81456 रुपये पर आ गया। आइये एक नजर डाले आज के सोने और चांदी के भाव क्या कुछ रहे…

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 26 April 2024

सोनाचांदी भाव26 अप्रैल (सुबह)25 अप्रैल (शाम)बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव7236072094266 महंगा
23 कैरेट सोने का भाव7207071805265 महंगा
22 कैरेट सोने का भाव6628266038244 महंगा
18 कैरेट सोने का भाव5427054071199 महंगा
14 कैरेट सोने का भाव4233142175156 महंगा
चांदी का भाव8145680898558 महंगा

जानकारी के लिए आपको बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

MCX पर आज गोल्ड सिल्वर महंगा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) आज शुक्रवार को सोना 426 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 71640 पर पहुंच गया जबकि चांदी वायदा 701 रुपये की तेज़ी के साथ 81385 रुपये पर पहुंच गया।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now