कृषि व्यापार 2024 कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा): अप्रैल से नवम्बर की अवधि के दौरान मूंगफली का निर्यात 3.84 लाख टन पहुंचा, जो गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 3.73 लाख टन था।
बासमती चावल निर्यात करीब 30 लाख टन के पास पहुंचा, जो गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 27.32 लाख टन था।
गैर बासमती चावल का निर्यात गत वर्ष अप्रैल से नवम्बर तक 115.70 लाख टन था, जो इस वर्ष घटकर 77 लाख टन में सिमटा।
निर्यात नियमों में किये गये बदलाव के कारण गैर बासमती चावल निर्यात घटा, परन्तु बासमती चावल का बढा।
काजू निर्यात 35,527 टन किय गया, जो गत वर्ष के 29,309 टन से अधिक।
दलहन निर्यात ऊंची कीमतों के कारण घटा, अप्रैल से नवम्ब तक 3.7 लाख टन निर्यात किया गया, जो गत वर्ष 4.55 लाख टन था।
ग्वार गम निर्यात 28.13 लाख टन किया गया, गत वर्ष के 29.4 लाख टन से कम।
गेहूं निर्यात प्रतिबंधित किये जाने के बाद अप्रैल से नवम्बर के दौरान 96,478 टन गेहूं का हुआ निर्यात, जो गत वर्ष 46.56 लाख टन था। यह निर्यात जरूरतमंद देशों को G2G के तहत किया जा रहा है।
अप्रैल से नवम्बर के दौरान 15.73 बिलियन डॉलर कृषि उत्पादों का हुआ निर्यात जो गत वर्ष से 9.7% कम।
निर्यात घटने का कारण चावल निर्यात नियमों में बदलाव होना, गेहूं निर्यात प्रतिबंधित होना है।
ये भी पढ़े –
- सरसों का भाव 2024 में क्या रहेगा? कितनी तेजी-मंदी की संभावना, देखें साप्ताहिक रिपोर्ट
- फ्री यूरिया ड्रोन योजना: खेतों में अब ड्रोन से होगा यूरिया का छिड़काव, 100 रुपये एकड़ आएगा खर्चा, रजिस्ट्रेशन जरुरी
- Ram Mandir Ki Hardik Shubhkamnaye: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भेजें हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई संदेश