नई दिल्ली: विभिन्न डाकघर योजनाओं के अंतर्गत India post payments bank (IPPB) सेविंग अकाउंट होल्डर्स घर बैठे सुकन्या समृद्ध खाते (SSA) में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है । इसके साथ ही अनन्य योजना जैसे आवर्ती जमा (RD) , सामान्य भविष्य निधि (PPF) में भी पैसा ट्रान्सफर जैसे तमाम बुनयादी काम कर सकते हैं ।
IPPB मोबाईल एप्प की सहायता से इन योजनाओ के प्रीमियम आप घर बैठ कर आराम से ऑनलाइन भर सकते है, यही नही प्रीमियम के आलावा खाताधारक आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकता है । साथ ही अन्य वित्तीय लेंन-देंन भी कर सकता है । इन सब काम के लिए पहले खाताधारक को डाकघर जाना पड़ता था, लेकिन बाद में इन योजनाओ से सम्बंधित सभी काम IPPB मोबाइल ऐप की मदद से ऑनलाइन मैनेज किया जा सकता है ।
इसे भी पढ़े : SSY Yojana: 416 रुपये जमा करने पर बेटी को एकमुश्त मिलेंगे 75 लाख रुपये, 2022 में सरकार की इस स्कीम में करें निवेश
पिछले साल सरकार द्वारा ‘Dakpay‘ डिजिटल मोबाइल ऐप डाकघर और IPPB ग्राहक दोनों के इस्तेमाल के लिए लॉन्च किया गया था । DakPay यूजर्स को इंडिया पोस्ट और IPPB द्वारा प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाओं से जोड़ता है।
देखा जाये Dakpay फंड ट्रान्सफर के लिए , क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scan) करने व व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट (Digital Transaction) जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है । Dakpay inter operable बैंकिंग सेवाओं के लिए भी सहायक है इन्वेस्टर्स इस ऐप का उपयोग भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं ।
आइये जाने ! IPPB के जरिए PPF में फंड ट्रांसफर कैसे करें?
1.Bank account से अपने IPPB खाते में पैसे जमा करें ।
2.DOP सेवाओं पर जाएं।
3.यहां आपको RD, PPF, Sukanya Samriddhi Yojana और RD पर लोन में से PPF को सेलेक्ट करें ।
4.अपना PPF account number और DOP ग्राहक आईडी दर्ज करें।
5. Amount add करें , जो राशी जमा करना आप चाहते है।
6. इसके बाद Pay पर click करें।
IPPB से सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे कैसे भेजें?
- अपने Bank account से अपने IPPB account में पैसे जमा करें ।
- DOP सेवाओं पर जाएं
- यहाँ पर सबसे पहले अपना सुकन्या समृद्धि खाता (ssa account) चुनें।
- Sukanya Samriddhi Yojana Account Number और DOP ग्राहक आईडी दर्ज करें।
- किस्त की अवधि और राशि चुनें तथा Pay कर दें।
ये भी जाने : ऐसे जनरेट और एक्टिवेट करें अपना ऑनलाइन UAN नंबर