Good News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य घर बैठे बड़ी आसानी से अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) ऑनलाइन जनरेट कर सकते है. यदि आप नौकरी करते है तो आपको PF निकलवाने, ट्रांसफर करने सहित अन्य दुसरे कामों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होना सबसे जरुरी है. यूएएन नंबर ऑनलाइन जेनरेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है. यदि आपका आधार और मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप स्वयं ऑनलाइन UAN जेनरेट नही कर सकेंगे. इसलिए सबसे पहले आधार और मोबाइल नंबर को लिंक करवा लें.
यूएएन नंबर कैसे जनरेट करें
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों के लिए एक Mechanism तैयार किया है. जिसके जरिये आप स्वयं घर बैठे ऑनलाइन अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जनरेट कर सकते है . जिसके लिए आपको सिर्फ सिर्फ अपने आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. आप नीचे दिए तरीके से बड़ी ही आसानी से यूएएन नंबर जनरेट कर सकते है.
ऐसे करें अपना EPFO UAN नंबर जनरेट
How to Generate and Activate Your Online UAN Number, Here is full information step by step…
- सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा .
- वेबसाइट के Home-Page पर our service टैब में for employees में जाएं.
- अब UAN/ऑनलाइन सर्विस (OCS/OTCP) पर Click करें.
- Important Links में दिए गए UAN allotment by employees में जाएं.
- उसके बाद अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- यह EPFO UAN नंबर कर्मचारियों को अपना PF खाता लिंक करने के लिए तब उपलब्ध कराया जाता है जब वह नए संस्थान से जुड़ते हैं.
ऐसे करें अपना UAN को एक्टिवेट
जाने ! Uan नंबर कैसे एक्टिवेट करें ?
- www.epfindia.gov.in पर जाएं.
- our service को सिलेक्ट करें व for employees पर क्लिक करें.
- मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें.
- Activate your UAN पर क्लिक करें.
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे UAN, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें.
- इसके बाद Get Authorization PIN पर क्लिक करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (one-time password) आएगा.
- ‘I agree’ पर क्लिक करें और OTP दर्ज करें.
- अब अंत में वैलीडेट OTP पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा.