हनुमानगढ़ रबी सीजन 2019 फसल बीमा क्लेम जारी, यहाँ देखें सूची

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हनुमानगढ़: जिले के किसानों के लिए खुशखबरी, रबी सीजन 2019 में फसलों को हुए नुकसान का फसल बीमा क्लेम 18 दिसंबर 2020 को जारी किया गया . सोशल मिडिया पर वायरल एक स्क्रीन शॉट के मुताबिक़ जिले के तक़रीबन 57,036 किसानों को इसका लाभ मिला . इस बीमा क्लेम भुगतान में भादरा के 36302 किसानों को , हनुमानगढ़ के 1891, पीलीबंगा के 4515, रावतसर के 12991, संगरिया के 1361 और टिब्बी के 807 किसानों को कुल 2 अरब 54 करोड़ 80 लाख 41 हजार 343 रुपये की राशि का भुगतान किया गया .

जिले के तक़रीबन 57 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में रबी सीजन 2019 की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल नुकसान की मुआवजा राशि शुक्रवार 18 दिसंबर 2020 को किसानों के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है . अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ सबसे अधिक लाभ हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के किसानों को इसका सबसे अधिक लाभ (Farmer Benefits) मिला है . जिसकी तहसील के अनुसार जानकारी आप यहाँ नीचे दी गई फोटो में देख सकते है .

Check : Hanumangarh Crop Insurance Claim Status List 2020: हनुमानगढ़ फसल बीमा क्लेम

hanumangarh fasal bima claim list 2020
aic of india crop insurance list 2020

Web Title : Hanumangarh Rabi Season 2019-20 Crop Insurance Claim list

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

4 thoughts on “हनुमानगढ़ रबी सीजन 2019 फसल बीमा क्लेम जारी, यहाँ देखें सूची”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now