हनुमानगढ़: जिले के किसानों के लिए खुशखबरी, रबी सीजन 2019 में फसलों को हुए नुकसान का फसल बीमा क्लेम 18 दिसंबर 2020 को जारी किया गया . सोशल मिडिया पर वायरल एक स्क्रीन शॉट के मुताबिक़ जिले के तक़रीबन 57,036 किसानों को इसका लाभ मिला . इस बीमा क्लेम भुगतान में भादरा के 36302 किसानों को , हनुमानगढ़ के 1891, पीलीबंगा के 4515, रावतसर के 12991, संगरिया के 1361 और टिब्बी के 807 किसानों को कुल 2 अरब 54 करोड़ 80 लाख 41 हजार 343 रुपये की राशि का भुगतान किया गया .
जिले के तक़रीबन 57 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में रबी सीजन 2019 की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल नुकसान की मुआवजा राशि शुक्रवार 18 दिसंबर 2020 को किसानों के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है . अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ सबसे अधिक लाभ हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के किसानों को इसका सबसे अधिक लाभ (Farmer Benefits) मिला है . जिसकी तहसील के अनुसार जानकारी आप यहाँ नीचे दी गई फोटो में देख सकते है .
Check : Hanumangarh Crop Insurance Claim Status List 2020: हनुमानगढ़ फसल बीमा क्लेम
Web Title : Hanumangarh Rabi Season 2019-20 Crop Insurance Claim list
Nohar (Hanumangarh) 2019 Rabi ki list bejna sir
Sorry, List is not available yet.
Nohar (hanumangarh) rabi 2019 ka claim aa gya kya sir ji
हाँ जी Nohar (hanumangarh) rabi 2019 ka claim आ गया है.